लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनाव होने है। यूपी में होने वाले इलेक्शन से पहले कांग्रेस, समाजवादी पार्टी को नाराज नहीं करना चाहती है। ऐसे में समाजवादी पार्टी को कांग्रेस कुछ खास ऑफर कर सकती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस के इस ऑफर को स्वीकार करेंगे या नहीं ?

दरअसल, जम्मू और कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन राज्यों में दांव आजमाने की कोशिश में कांग्रेस की ओर से समाजवादी पार्टी को ऑफर मिल सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक में सपा को भी सीटें देने की बात कही है।

ये भी पढ़ें: ‘यूपी वाले भैया के साथ भी यही चीज है’, डिप्टी CM बोले- राहुल गांधी अगर ब्याह कर लें तो उनका बेटा-बेटी ही पार्टी का नेतृत्व करेगा

बताया जा रहा है कि कांग्रेस की ओर से समाजवादी पार्टी को दो सीट ऑफर हो सकती है। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है। वहीं इसे लेकर हरियाणा इकाई के प्रभारी दीपक बाबरिया का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और इंडिया गठबंधन के अन्य दलों से गठबंधन पर बात चल रही है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी को सीट ऑफर करती है या नहीं, अगर सीट ऑफर की गई तो क्या अखिलेश यादव इसे स्वीकार करेंगे। यह देखना दिलचस्प होगा।