Lok Sabha Election 2024. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 7 मई को वोटिंग होगी. वहीं इस चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों में मतदान होगा. वोटिंग से पहले अलीगढ़ लोकसभा सीट के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. अलीगढ़ थाना क्षेत्र के अकराबाद ब्लाॅक में आने वाले कई गांव में लोगों ने ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के पोस्टर लगाकर विरोध-प्रदर्शन किया.
इस दौरान लोगों ने चुनाव बहिष्कार करने की बात कही. ग्रामीणों का आरोप है कि लंबे समय से यहां की सड़क खराब पड़ी हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की समस्या के चलते गांव के युवाओं की शादी नहीं हो पा रही है. बरसात के मौसम में सड़क तालाब बन जाती है, जिसके चलते अक्सर कोई न कोई हादसा हो जाता है. कई बार अधिकारियों से सड़क निर्माण कराने की मांग की गई, लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया.
इसे भी पढ़ें – Robert Vadra: अमेठी से टिकट नहीं मिलने पर छलका रॉबर्ट वाड्रा का दर्द, कहा- राजनीति की कोई भी ताकत…
अब ग्रामीणों ने तीसरे चरण के मतदान से दो दिन पूर्व ही कई गांवों में ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के पोस्टर लगाकर प्रदर्शन किया और चुनाव बहिष्कार की बात कही. यह भी बता दें कि अलीगढ़ का कुछ इलाका हाथरस लोकसभा क्षेत्र में आता है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक