स्पोर्ट्स डेस्क- वर्ल्ड कप 30 मई से इंग्लैंड में खेला जाना है जिसे लेकर सभी टीम अपनी तैयारियों को आखिरी अंजाम तक पहुंचा चुकी हैं, भारतीय टीम भी बुधवार को सुबह अपने मिशन वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएगी।

इस बार के वर्ल्ड कप  में भारतीय  टीम से बहुत उम्मीदें हैं क्योंकि टीम पूरी तरह से बैलेंसिंग हैं, टीम में अच्छे गेंदबाज हैं जो विकेट निकाल सकते हैं किन्हीं भी परिस्थियों में, पेस और फिरकी का अच्छा कॉम्बिनेशन है, इसके अलावा एक अच्छी बल्लेबाजी लाइनअप है जो कितने भी बड़े स्कोर को चेज कर सकती है, और कितना भी बड़ा टारगेट सेट करने का माद्दा रखती है, दुनिया के किसी भी गेंदबाजी अटैक को ये बल्लेबाजी ऑर्डर परेशान कर सकती है, इसके अलावा तेज गेंदबाजी और धुआंधार बल्लेबाज के तौर पर हार्दिक पंड्या के रूप में एक धमाकेदार ऑलराउंडर भी इस बार भारतीय वर्ल्ड कप टीम में शामिल है, जिसकी कमी हमेशा भारतीय टीम को खलती थी, देखा जाए तो एक तरह से इस बार वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से परफेक्ट है।  

अपने मिशन वर्ल्ड कप में जाने से पहले विराट कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि वर्ल्ड कप में परिस्थितियां नहीं बल्कि दबाव को संभाल पाना सबसे महत्वपूर्ण चीज है। हमारे सभी गेंदबाज तरोताज हैं, कोई भी थका हुआ नहीं दिख रहा है।

कोहली ने आगे कहा ये अबतक का सबसे चैलेंजिंग वर्ल्ड कप होने वाला है, क्योंकि यहां हर टीम ने बदलते वक्त के साथ खुद को इंप्रूव किया है, अब आप अफगानिस्तान टीम को ही देख लीजिए, वो पहले क्या थी और अब किस तरह की टीम हो गई है। देखा जाए तो अगर जीत हासिल करनी है तो हर मैच में आपको पूरी ताकत के साथ खेलना होगा, इस वर्ल्ड कप में हम किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते हैं।

वर्ल्ड कप का आगाज तो इंग्लैंड में 30 मई से ही हो जाएगा लेकिन भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज 5 जून से साउथ अफ्रीकी मजबूत टीम के खिलाफ करेगी।