दिल्ली. भिखारियों को अगर आप भी दीन-हीन और गरीब समझने की भूल कर रहे हैं तो आप गलत हैं. कम से कम मुंबई के इस भिखारी की कहानी सुनने के बाद आप भिखारियों को हल्के में नहीं लेंगे.
मुंबई में ट्रेन से कटकर एक भिखारी की मौत की सूचना पर रेलवे पुलिस भिखारी को शव को लेकर उसके घर पहुंची तो उसके होश उड़ गए. पुलिस को भिखारी के घर से 1.77 लाख रुपये के सिक्के 8.77 लाख रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट के पेपर मिले. मजेदार बात ये है कि भिखारी ने पैन कार्ड, आधार कार्ड क्रेडिट कार्ड और सीनियर सिटिजन कार्ड भी बनवा रखा था. भिखारी की पहचान बिरभीचंद आजाद (82) के रूप में हुई है.
भिखारी की झोपड़ी में इतनी दौलत देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस को चार बैगों में रखे सिक्के गिनने में छह घंटे लगे.छोटी सी झोपड़ी में लाखों की दौलत देख पुलिसवाले भी दंग रह गए.