इन दिनों सोशल मीडिया में एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. वो भी ऐसी वैसी नहीं पुलिस की वर्दी में वायरल हो रही है. जिसे देखकर एक पल के लिए कोई भी धोखा खा सकते है. इस फोटो में आपको दिखाई दे रहा होगा कि एक भिखारी मंदिर के बाहर वर्दी पहनकर भीख मांग रहा है. इतना ही नहीं पुलिस की वर्दी में थ्री स्टार भी दिखाई दे रहे है. नाम का प्लेट भी लगा हुआ है. मथुरा कहता है कि साहब हमारी थानेदार बनने की स्थिति नहीं है, लेकिन वर्दी और उस पर लगे असली बैज से फीलिंग अच्छी आती है. बस एक बार शिवराज को अपना गेटअप दिखाने की इच्छा है!

वायरल तस्वीर

दरअसल यह तस्वीर मध्यप्रदेश के सागर की है. जहां एक शनि मंदिर के बाहर भीख मांगने वाला शख्स मथुरा प्रसाद रजक है. सोचने वाली बात यह है कि जिस वर्दी पर कानून की रक्षा की जिम्मेदारी है, वो अपनी वर्दी की ही रक्षा नहीं कर पा रहे हैं. सोशल मीडिया इस फोटो को लेकर तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. कोई इसकी तारीफ कर रहा है तो कोई पुलिस वालों की आलोचना कर रहा है.

इस भीखारी को एक महिला ने पुराने कपड़ों की गठरी दी थी. जिसमें पुलिस की वर्दी निकली. उसे बढ़िया लगी और वह पहनने लगा. जिसके बाद वह लगातार इस वर्दी को पहन रहा है. उसे यह वर्दी अच्छा लगता है.

 

https://www.facebook.com/photo.php?fbid=845478028993969&set=a.460813864127056.1073741830.100005953391131&type=3

इस फोटों को फेसबुक पर एक शख्स ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि- चौकिए मत ! ये शख्स पुलिस ड्रेस में तो हैं, लेकिन हकीकत में इंस्पेक्टर नहीं है. यह सागर में शनि मंदिर के बाहर भीख मांगने वाला मथुरा प्रसाद रजक है. उसे कोई महिला पुराने कपड़ों की गठरी दे गई. इसमें पुलिस की वर्दी निकली. उसे बढ़िया लगी और वह पहनने लगा. मथुरा कहता है, साहब हमारी थानेदार बनने की स्थिति नहीं है, लेकिन वर्दी और उस पर लगे असली बैज से फीलिंग अच्छी आती है. बस, एक बार शिवराज को अपना गेटअप दिखाने की इच्छा है…!!!