सदफ हामिद,भोपाल। मध्यप्रदेश में गांव और नगरों के जन्मदिन मनाने की आज से शुरुआत होगी। मुख्यमंत्री शिवराज अपने पैतृक गांव जैत में पौधरोपण कर गांव का जन्मदिन मनाएंगे। मुख्यमंत्री अपने पैतृक ग्राम जैत में नागरिकों के साथ पौधे लगाएंगे। स्थानीय नागरिकों को अपने ग्राम और नगर की प्रगति के लिए सदैव योगदान देने का संकल्प लेने का अवसर भी बनेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज का पैतृक जैत गांव नर्मदा के किनारे बसा है. आज नर्मदा जयंती भी मनाई जा रही है. शिवराज सिंह चौहान बीते वर्ष नर्मद जयंती के दिन नर्मदा के उद्गम स्थल के पास प्रतिदिन एक पौध रोपने का संकल्प लिया था.

समूह के सदस्यों को देंगे 300 करोड़ की सौगात

इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह आज 300 करोड़ की सौगात देंगे। राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में सुबह 10.30 बजे कार्यक्रम आयोजित होगा। जिलों के समूह सदस्यों से वर्चुअली संवाद भी करेंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्‍द्र सिंह सिसौदिया और राज्‍य मंत्री रामखेलावन पटेल भी मौजूद रहेंगे।

ग्रामीण आजीविका मिशन में गठित स्व-सहायता समूह के सदस्यों को 300 करोड़ रूपये के बैंक ऋण वितरित करेंगे। आजीविका मिशन से 40 लाख से अधिक ग्रामीण निर्धन परिवारों को लगभग 3 लाख 50 हजार स्व-सहायता समूहों से जोड़कर 2,762 करोड़ रुपये बैंक ऋण के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की गई है.

इसके साथ ही सीएम शिवराज आज 12:30 बजे सीहोर पहुंचेंगे, यहां जेत ग्राम की जयंती समारोह और ग्राम सभा में शामिल होंगे। 5 बजे नमर्दापुरम पहुंचेंगे, वहां नर्मदा जयंती समारोह में शामिल होंगे। 7:30 बजे बुधनी के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात 10 बजे सीएम भोपाल वापस पहुंच जाएंगे।

स्कूल फीस को लेकर सड़क पर उतरेगा पालक महासंघ

मध्यप्रदेश में स्कूल फीस का मुद्दा फिर गर्मा गया है. पालक महासंघ सड़क पर उतरेगा। स्कूल फीस को लेकर अभिभावक आज जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर का घेराव करेंगे। पालक महासंघ के बैनरतले अभिभावक जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर का घेराव करेंगे। कोरोनाकाल में स्कूलों में पूरी फीस वसूली के विरोध में जिला शिक्षा अधिकारी को चूड़ी ओर संवेदनहीन प्रमाण पत्र भेंट करेंगे। दोपहर 12 बजे अभिभावक जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर का घेराव करेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus