जयपुर. राजस्थान में विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ हुई है। सोमवार को बजट सत्र शुरू होते ही हंगामा इस कदर बढ़ा कि राज्यपाल कलराज मिश्र अपना अभिभाषण भी पूरा नहीं पढ़ पाए और इसे बीच में छोड़ दिया। कुछ देर बाद वे विधानसभा से रवाना हो गए। सदन में राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। जैसे ही राज्यपाल ने अभिभाषण पढऩा शुरू किया नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया खड़े हो गए।

वेल में आकर बीजेपी विधायकों ने किया नारेबाजी
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राजस्थान में लगातार परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। आप पर संविधान की रक्षा का दायित्व है, ऐसे कैसे चलेगा। इसके बाद बीजेपी विधायकों ने वेल में आकर नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया।

आधे घंटे तक स्थगित सदन की कार्रवाई
राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित हुई है। इसके बाद सदन में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी। जोधपुर के भूंगरा में शादी समारोह के दौरान हुए सिलेंडर ब्लास्ट में मृतकों को भी सदन में श्रद्धांजलि दी जाएगी। श्रृद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित होगी।

सीबीआई जांच की मांग
बीजपी विधायकों ने पेपरलीक मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए तख्तियां लहराई। राज्यपाल ने 21 मिनट तक विपक्ष के हंगामे के बीच अभिभाषण पढऩा शुरू किया, लेकिन हंगामे के कारण वे इसे पूरा नहीं पढ़ पाए और इसे बीच में ही छोड़ दिया। राज्यपाल का अभिभाषण को पढ़ा हुआ मान लिया गया। इसके बाद राज्यपाल विधानसभा से रवाना हो गए।