Bihar News: आकांक्षी जिलों में बिहार के बेगूसराय ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है. नीति आयोग द्वारा की गई 112 आकांक्षी जिलों की रैंकिंग में बेगूसराय देश में प्रथम स्थान पर रहा है. नवादा, सीतामढ़ी, बांका और जमुई भी शीर्ष 10 जिलों में सम्मिलित हैं. रैंकिंग में नवादा को तीसरा, सीतामढ़ी को चौथा, बांका को छठा और जमुई को दसवां स्थान मिला है.

उल्लेखनीय सुधार किया

आकांक्षी जिलों की सूची में बेगूसराय लगातार अपनी रैंकिंग को सुधार रहा है. कई पैमानों पर प्रदर्शन के आधार पर यह रैंकिंग होती है. शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचा आदि के क्षेत्र में बेगूसराय ने उल्लेखनीय सुधार किया है. शिक्षा क्षेत्र में तो वह देश में शीर्ष स्थान पर रहा है. केंद्रीय योजनाओं, स्थानीय प्रशासन के प्रयासों और निजी संगठनों के सहयोग से ऐसा संभव हुआ.

इन पहलुओं पर हुआ आकलन

केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित 49 पहलुओं पर 28 राज्यों के आकांक्षी जिलों का आकलन किया गया. बेगूसराय का कुल औसत स्कोर 57.6 रहा है. शिक्षा में 71.5 स्कोर के साथ इसने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. स्वास्थ्य व पोषण में इसे 73.5 स्कोर के साथ 15वां स्थान मिला है. कृषि एवं जल संसाधन में 23.3 स्कोर के साथ 13वां, जबकि वित्तीय समावेशन व कौशल विकास में 27.5 स्कोर के साथ 86वां स्थान प्राप्त हुआ है. इसे आधारभूत संरचना में 67.6 स्कोर मिला है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना में BPSC कार्यालय के सामने खूब बवाल, अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर बरसाई लाठियां