बेगूसराय। जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसमें करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान समसा पंचायत-एक के पुरानीचक मंदा गांव निवासी अमरजीत कुमार पासवान (28 वर्ष) के रूप में हुई है। अमरजीत घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था और मजदूरी तथा खेती करके परिवार का पालन-पोषण करता था।

तार की चपेट में आने से मौत

घटना बुधवार देर शाम की है, जब अमरजीत काम खत्म कर घर लौटा था। इसके कुछ देर बाद वह घर के पीछे स्थित मोटर को चलाने के लिए गया। इसी दौरान वह ट्रांसफार्मर की तार की चपेट में आ गया और करंट लगने से झुलस गया। करंट का झटका लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा। परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के परिजनों ने बताया कि अमरजीत घर का अकेला कमाऊ सदस्य था, और उसकी मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मंसूरचक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। इस हादसे से गांव के लोग को शोक में डुब गए।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें