बेगूसराय। शहर में अपराधियों ने एक ज्वेलरी दुकान में हथियार के बल पर सनसनीखेज लूट को अंजाम दिया। घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के गुरदासपुर चौक स्थित कामिनी ज्वेलर्स की है जहां करीब शाम 5 बजे दो बाइक पर सवार चार बदमाश पहुंचे और दुकान में दाखिल होते ही वारदात शुरू कर दी।
अपराधियों ने शटर गिराकर की मारपीट
दुकान में घुसते ही बदमाशों ने आधा शटर गिरा दिया और दुकानदार व मौजूद लोगों के साथ मारपीट की। हथियारों से लैस अपराधियों ने पूरे माहौल को दहशत में बदल दिया और तेजी से काउंटर व शोकेस खंगालने लगे।
चांदी, जेवरात और कैश की लूट
दुकानदार संजीत सोनी के अनुसार बदमाश दुकान से बड़ी मात्रा में चांदी, चांदी के आभूषण कुछ हल्के सोने के नाक फूल और गल्ले में रखा नकद उठा ले गए। सूत्रों का कहना है कि करीब डेढ़ किलोग्राम चांदी की लूट हुई है, हालांकि पुलिस ने अभी आधिकारिक नुकसान का ब्योरा जारी नहीं किया है।
पुलिस मौके पर, जांच जारी
सूचना मिलते ही मंसूरचक थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पांडे टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। वारदात के बाद गुरदासपुर चौक पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस तकनीकी जांच आसपास के CCTV की पड़ताल और प्रारंभिक कार्रवाई में जुटी थी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



