Mohammed Saifi Punched Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर मुक्का चलाने वाले मोहम्मद सैफी जेल से रिहा हो गया है। AAP के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद सैफी को जमानत मिलने के बाद बुधवार देर‌ शाम जेल से बाहर आया। बेगूसराय जेल (Begusarai Jail)से बाहर निकलते ही सैकड़ो समर्थकों ने माता की चुनरी ओढ़ा कर और माला पहनाकर उसका भव्य स्वागत किया।

मोदी सरकार नहीं, ‘यू-टर्न सरकार’ बोलिए: चुनावी चक्कर में अब इस योजना में फेरबदल करने की तैयारी- Modi government becomes U-turn government

जेल से बाहर निकले मोहम्मद सैफी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बलिया में एक पुलिया पर रेलिंग की मांग को लेकर वो आमरण अनशन और धरना देने की परमिशन जिला प्रशासन से मांगी थी। वो नहीं दिया गया। वहां बार-बार बच्चे डूब कर मर रहे हैं, इसलिए हमने कहा कि डीएम, एसडीओ और प्रशासन खूनी है।

हिमाचल प्रदेश के बाद कांग्रेस शासित एक और राज्य हुआ कंगाल, कर्ज का बोझ 5.97 लाख करोड़ के पार, ठेकेदारों का बकाया ही 25,000 करोड़ पहुंचा, विकास कार्य ठप- Economic Crisis

वहां विधायक, सांसद से पुल नहीं पुलिया पर रेलिंग की मांग करने गए थे। इसलिए प्रशासन ने साजिश कर जेल भेजने का काम किया। मोहम्मद सैफी ने कहा कि कितना भी जेल में बंद कर दो फांसी पर चढ़ा दो लेकिन वो जनता की आवाज बनकर काम करते रहेंगे।

ई बिहार ह भैया… पुल के बाद अब खेत में बनाया अस्पताल, करोड़ों रुपये की लागत से बने हॉस्पिटल के बारे में विभाग को भी नहीं जानकारी- Muzaffarpur

गिरिराज सिंह के जनता दरबार में पहुंचकर चलाया था मुक्का

बता दें कि 3 सितंबर को बलिया प्रखंड कार्यालय में आयोजित केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के जनता दरबार में मोहम्मद सैफी पर मंत्री पर मुक्का चलाने का आरोप लगा था। इस मामले में बलिया थाना अध्यक्ष रामकुमार सिंह के आवेदन पर प्राथमिक की दर्ज की गई थी और मोहम्मद सैफी को जेल भेज दिया गया था।

Aparajita Bill: ममता बनर्जी को अब राज्यपाल ने दिया बड़ा झटका, अपराजिता बिल को रोका, गिनाई कई खामियां

हालांकि, तीन सितंबर को ही मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत से मोहम्मद सैफी को जमानत मिल गई थी। इसके बाद बुधवार देर शाम वो जेल से बाहर आ गए। जेल से बाहर आने के दौरान आम आदमी पार्टी और मोहम्मद सैफी के सैकड़ों समर्थक फूल माला पहनकर स्वागत किया। इस दौरान माता दुर्गा की चुनरी भी मोहम्मद सैफी को ओढ़ाया गया।

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को लगाई कड़ी फटकार, कहा- ‘सीएम कोई राजा…’- Pushkar Singh Dhami

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H