बेगूसराय / अजय शास्त्री की रिपोर्ट…

बेगूसराय में आज ऑल इंडिया ताजिम ए इंसाफ के बैनर तले वक्फ बोर्ड कानून संशोधन के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में मुसलमान के द्वारा विशाल विरोध प्रदर्शन किया गया । इस दौरान आंदोलन कर रहे हैं लोगों ने केंद्र सरकार और बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया। वहीं आंदोलन कर रहे लोगों ने नीतीश मोदी मुर्दाबाद के भी नारे लगाए। विरोध प्रदर्शन जीडी कॉलेज से मुसलमानों के द्वारा किया गया है।

संशोधन कर खत्म करें

विरोध प्रदर्शन डीएम ऑफिस के पास पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया है। इस दौरान आंदोलन कर रहे हैं लोगों का कहना है केंद्र सरकार के द्वारा वक्फ बोर्ड कानून लाया गया है। वह गलत कानून है। इसका हम लोग विरोध करते हैं। इसी के विरोध में आज हम लोगों ने ऑल इंडिया ताजिम ए इंसाफ के बैनर तले विशाल विरोध प्रदर्शन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि जो वक्फ बोर्ड कानून लाया गया है। उसको संशोधन कर खत्म करें। यह जो कानून आया है यह तो तुगलकी फरमान केंद्र सरकार के द्वारा लाया गया है। उन्होंने कहा है जिस तरह से मुसलमानों के साथ केंद्र सरकार ना इंसाफी किया है। आने वाला समय में मुसलमानों के द्वारा इसकी जवाब केंद्र और बिहार सरकार को देंगे।

मनमानी नहीं चलेगी

उन्होंने कहा है कि जब तक केंद्र सरकार इस पर नहीं ध्यान देंगे तब तक मुसलमान समाज के लोगों के द्वारा यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। वक्फ बोर्ड कानून संशोधन के खिलाफ ऑल इंडिया ताजिम ए इंसाफ के बैनर तले सैकड़ो की संख्या में मुसलमान के द्वारा यह विरोध प्रदर्शन हुआ। विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा है कि नीतीश सरकार और मोदी मोदी सरकार मनमानी नहीं चलेगी।