अजय शास्त्री/बेगूसराय। पुलिस ने एक बार फिर नशे के कारोबार पर बड़ी चोट करते हुए करोड़ों रुपये की स्मैक के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। नगर थाना पुलिस की इस कार्रवाई में करीब 3 किलो स्मैक, 20 लाख रुपये नकद सोने के जेवरात, मोबाइल फोन और दो पहचान पत्र बरामद किए गए हैं।
पश्चिम बंगाल से लाई गई थी स्मैक
इस मामले की जानकारी देते हुए बेगूसराय के सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडे ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर पश्चिम बंगाल से भारी मात्रा में स्मैक लेकर बेगूसराय में बिक्री के इरादे से पहुंचे थे। इसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद बेगूसराय एसपी को अवगत कराया गया।
एसपी के निर्देश पर बनी विशेष टीम
सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने नगर थाना क्षेत्र में चारों ओर घेराबंदी कर सघन छापेमारी अभियान चलाया। इसी दौरान दो स्मैक तस्करों को दबोच लिया गया।
बांग्लादेश से जुड़ा है नेटवर्क
पूछताछ में सामने आया है कि तस्करों का नेटवर्क अंतरराज्यीय होने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय भी है। बताया जा रहा है कि स्मैक की आपूर्ति बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल के रास्ते की जाती थी जिसे बेगूसराय और खगड़िया जिले में खपाया जाता था।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
डीएसपी ने बताया कि इस गिरोह में कुल छह तस्कर शामिल हैं जिनमें से दो को गिरफ्तार किया गया है। शेष चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



