अजय शास्त्री, बेगूसराय। जिले लोहियानगर थाना क्षेत्र के बाघा गुमटी के पास 14 जुलाई को हुई गोलीबारी में अमित कुमार की हत्या और प्रिंस कुमार के जख्मी होने के मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन, एक काला हेलमेट, होंडा साइन बाइक की चाभी, वारदात के समय पहने गए कपड़े और सुपारी के रूप में मिले 2 लाख 71 हजार 800 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
6 के खिलाफ नामजद दर्ज था मुकदमा
घटना के दिन दो बाइक पर सवार अपराधियों ने 25 वर्षीय अमित कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं, 24 वर्षीय प्रिंस कुमार को भी गोली लगी थी। इस मामले में लोहियानगर थाना में कांड संख्या 75/25 दर्ज किया गया था। इसमें छह नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 61(2)/103(1) और आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत मामला दर्ज हुआ था।
साथी की गोली से घायल हुआ था आरोपी
पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ सदर-01 के नेतृत्व में लोहियानगर, मुफस्सिल, लाखों, सिंघौल थाना और जिला आसूचना इकाई की संयुक्त टीम बनाई। जांच के दौरान सूचना मिली कि गोलीबारी में शामिल एक अपराधी शुभम कुमार खुद ही अपने साथियों की गोली से घायल हो गया है और सहज संजीवनी अस्पताल में भर्ती है।
पुलिस टीम अस्पताल पहुंची। पूछताछ में शुभम ने अपना नाम और पता रामदीरी नकटी टोला, थाना मटिहानी बताया। उसने अमित की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। साथ ही बताया कि उसने सूरज कुमार, दीपक कुमार, सौरभ कुमार और प्रेम कुमार के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। शुभम ने बताया कि सौरभ ने पिस्तौल और सूरज ने देसी कट्टा से कुल 5-6 राउंड फायरिंग की। सौरभ की गोली से शुभम खुद घायल हो गया था। इसके बाद सूरज और प्रेम ने उसे अस्पताल पहुंचाया और वहां से फरार हो गए।
हत्या के लिए मिली थी 3 लाख की सुपारी
अमित के हत्या की सुपारी मृतक के पटीदार राहुल कुमार ने दी थी। उसने सूरज को 3 लाख रुपये में अमित की हत्या की सुपारी दी थी। राहुल का भाई प्रेम हेलमेट पहनकर अमित की रेकी कर रहा था और हत्या में शामिल था।
शुभम की निशानदेही पर पुलिस ने सूरज कुमार, दीपक कुमार और सौरभ कुमार को जमुई से गिरफ्तार किया। इनके पास से दो मोबाइल फोन और सुपारी के 2 लाख 71 हजार 800 रुपये नकद बरामद किए गए। सूरज की निशानदेही पर लाखों थाना क्षेत्र से देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, काला हेलमेट, बाइक की चाभी और वारदात के समय पहने गए कपड़े बरामद किए गए। इस मामले में लाखों थाना में कांड संख्या 156/2025 दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेजा गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें