अजय शास्त्री, बेगूसराय। एनएच-31 पर पनसल्ला ढाला के पास 9 अप्रैल को हुई राहुल पोद्दार की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2 देशी कट्टा, 8 कारतूस, 1 लाख 60 हजार 100 रुपये नकद और दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है। मृतक राहुल बड़ी बलिया का रहने वाला था। वह अपने रिश्तेदार सिकंदर पोद्दार के साथ बेगूसराय से मोटरसाइकिल पर 5 लाख रुपये लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान तीन अपराधियों ने पनसल्ला ढाला के पास ओवरटेक कर उसको और गोली मार दी थी। इसके बाद अपराधी बैग लेकर फरार हो गए थे।

तीनों अपराधियों ने हत्या की बात कबूली

घटना के बाद परिजनों की ओर से लाखो थाना में मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस अधीक्षक मनीष के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 के नेतृत्व में लाखो थाना और जिला आसूचना इकाई की टीम ने जांच शुरू की। 23 मई को पनसल्ला की ओर जा रहे तीन संदिग्धों को एक मोटरसाइकिल पर पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के दनौली फुलवरिया निवासी शैलेश कुमार (20), रामलगन कुमार (22) और बड़ी बलिया निवासी शुभम कुमार (24) के रूप में हुई है। तलाशी में एक देशी कट्टा, छह कारतूस और 1500 रुपये नकद मिले।

पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने एक और साथी के साथ मिलकर राहुल की हत्या कर रुपये लूटे थे। हथियार बलिया थाना क्षेत्र के एक बगीचे में छिपाया गया था और लूट के रुपये खगड़िया जिले के ननकु टोला स्थित बांध के पास बांटे गए थे। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को गंगौर (खगड़िया) में एक रिश्तेदार के घर छिपाया गया था। जांच में शैलेश के घर से 1 लाख 58 हजार 600 रुपये बरामद हुए। एक हथियार और बाइक भी पुलिस ने जब्त की है।

10 हजार का इनामी बदमाश अवधेश सहनी गिरफ्तार

वहीं, पुलिस को दूसरी सफलता 10 हजार रुपये के इनामी अपराधी अवधेश सहनी को पकड़ने में मिली। वह वीरपुर थाना क्षेत्र के सहुरी का रहने वाला है। अवधेश ने 25 फरवरी को ई-रिक्शा चालक मो. आजाद की हत्या की थी। उस पर हत्या, डकैती, आर्म्स एक्ट और उत्पाद अधिनियम समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। उसे लोहियानगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें- ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल उठा पटना, रास्ते से गुजर रहे थे एडीजी लॉ एंड आर्डर, इलाके में मचा हड़कंप