Begusarai police arrested बेगूसराय / अजय शास्त्री की रिपोर्ट…
बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सोना चांदी दुकान में लूट कांड का खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। उस अपराधी के पास से लूटे गए सोना चांदी भी भारी मात्रा में बरामद किया है। यह गिरफ्तारी मटिहानी थाने के पुलिस ने चकबाली गांव से की है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान चकबली गांव के रहने वाले विपिन कुमार निषाद के रूप में की गई है।
इस घटना के संबंध में सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया है कि 11 अप्रैल को मटिहानी थाना क्षेत्र के चकवाली स्थित एक सोना चांदी की दुकान में चार की संख्या में अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया है कि सोना चांदी दुकान से भारी मात्रा में सोना चांदी लौटकर अपराधी फरार हो गया था। तभी से मटिहानी थाने के पुलिस ने लगातार उस अपराधी को गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी, लेकिन अपराधी पुलिस के पकड़ से बाहर था।
सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया है कि टेक्निकल अनुसंधान के आधार पर विपिन कुमार निषाद को चकबली गांव से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने के बाद विपिन कुमार निषाद से कराई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया है कि 11 अप्रैल को चकवाली स्थित सोना चांदी दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया है कि चार की संख्या में अपराधी ने सोना चांदी दुकान में लूट कांड को अंजाम दिया था। इस मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया है कि उस दुकान से लूटी हुई सोना चांदी को भी पुलिस ने बरामद किया है। हालांकि तीन अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया है कि आरोपी विपिन कुमार निषाद के ऊपर कई थाने में लूट आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। वहीं दूसरी उपलब्धि मुफस्सिल थाना के पुलिस को मिला जहां प्रिंसिपल नमक को क्या अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। वहीं सादात डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया है की प्रिंसिपल नामक अपराधी पर हत्या लूट सहित कई संगीन मामला दर्ज है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें