बेगूसराय। जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक संघीन घटना सामने आई एक 13 वर्ष की लड़की का नग्न शव तालाब में पाया गया। इलाके में हड़कंप मच गया है और लोग घटना को लेकर बेदम आक्रोश में हैं।परिवार का आरोप है कि यह घटना पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के मैरिज हॉल के पीछे बने तालाब में हुई। बताया जा रहा है कि पहले लड़की के साथ यौन अपराध किया गया और बाद में उसकी हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया। मृतका की दादी का कहना है उसका कपड़े नहीं थे साथ ही हम यह मानते हैं कि उसके साथ गंदा काम हुआ है। मैं मेला देखने जा रही थी, वो मुझसे पीछे-पीछे आ गई थी। इसके बाद रातभर ढूंढने के बाद सुबह शव मिला। इस दहशत भरे आरोप ने इलाके में तनाव फैला दिया है।

परिवार का गुस्सा और प्रदर्शन

घटना के बाद मृतका के परिजन पूर्व मंत्री के घर के बाहर जमा हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री की वैन पर भी तोड़फोड़ की गई। प्रदर्शनकारियों ने हत्या का दोषी तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। बेगूसराय SP मनीष ने बताया कि ग्रामीणों ने कहा है कि हत्या से पहले रेप हुआ है। उन्होंने कहा कि एफआईआर अभी तक दर्ज नहीं की गई है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। SP ने यह भी बताया कि आरोपों की जांच जारी है और सच्चाई सामने आना बाकी है। स्थानीय पुलिस सूत्रों के अनुसार साक्ष्य जुटाने में देरी की आशंका है। मामले के बावजूद, प्रशासन ने मौके पर अतिरिक्त फोर्स तैनात किया है ताकि तनाव को नियंत्रित किया जा सके।