बेगूसराय। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में मंदिरों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। जिले के प्रमुख मंदिरों काली स्थान, कर्पूरी स्थान और खातोपुर मंदिर में गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है लिखे बैनर लगाए गए हैं। इन बैनरों को गिरिराज सिंह फैंस क्लब ने लगाया है और यह दावा किया गया है कि यह कदम सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए उठाया गया है।
नवरात्रि में शुरू हुई यह मुहिम
यह मुहिम नवरात्रि के दौरान शुरू की गई है, जब मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। लगाए गए बैनरों में देवी दुर्गा की तस्वीर के साथ गिरिराज सिंह का त्रिशूल थामे एक पोस्टर भी लगा है, जिसमें वे महाकाल की टोपी पहने नजर आ रहे हैं। इससे बैनर का संदेश और भी अधिक प्रतीकात्मक हो गया है।
मंदिर हमारी आस्था का केंद्र
गिरिराज सिंह फैंस क्लब का कहना है कि मंदिर केवल ईंट-पत्थर की इमारत नहीं, बल्कि हिंदुओं की आस्था और मान-मर्यादा का प्रतीक है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ गैर-हिंदू लोग मंदिरों में केवल विघ्न डालने या सांस्कृतिक अतिक्रमण की नीयत से आते हैं। उन्होंने कहा पूजा हमारे सनातनी समाज की गरिमा है। हमारी बहन-बेटियां मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए आती हैं। ऐसे में मंदिर परिसर में गैर-हिंदुओं का कोई स्थान नहीं है।
धर्म की रक्षा के लिए बैनर जरूरी
कई स्थानीय युवाओं और फैंस क्लब के सदस्यों ने इस मुहिम का समर्थन किया है। युवाओं का कहना है कि यह सिर्फ शुरुआत है। उनका उद्देश्य है कि बिहार ही नहीं, देशभर के मंदिरों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगे। इन युवाओं का तर्क है कि मस्जिदों में हिंदुओं को जाने की इजाजत नहीं होती तो मंदिरों में गैर-हिंदुओं का प्रवेश क्यों? कुछ ने लव जिहाद, धर्मांतरण और धार्मिक अपवित्रता का हवाला देते हुए इसे जरूरी कदम बताया।
यह राजनीति नहीं, जागरूकता है
फैंस क्लब का कहना है कि यह कोई राजनीतिक मुहिम नहीं बल्कि सांस्कृतिक और धार्मिक जागरूकता का अभियान है। क्लब के मुताबिक, वे केवल मंदिर प्रबंधन की ओर से निभाई जाने वाली जिम्मेदारी उठा रहे हैं। इसके तहत सभी पूजा समितियों से अपील की जा रही है कि वे भी अपने पंडालों और मंदिरों में ऐसे बैनर लगाएं।
बैनर पर गिरिराज की तस्वीर
बैनर में गिरिराज सिंह की जो तस्वीर लगाई गई है, उसमें वे त्रिशूल के साथ नजर आते हैं। फैंस क्लब का कहना है कि यह एक सांकेतिक संदेश है हम शास्त्र के साथ शस्त्र भी लेकर खड़े हैं। गिरिराज सिंह को हिंदुओं की प्रखर आवाज बताते हुए क्लब ने कहा कि वे उन्हीं की प्रेरणा से सामाजिक कार्य और धार्मिक अभियान चला रहे हैं।
आगे और मंदिरों में लगेंगे बैनर
फैंस क्लब ने जानकारी दी कि यह अभियान अब बेगूसराय के अन्य मंदिरों और पूजा पंडालों तक फैलाया जाएगा। मंदिरों के अध्यक्ष और सचिवों से बात कर गैर-हिंदुओं के प्रवेश को पूरी तरह निषिद्ध करने की योजना है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें