बेगूसराय/अजय शास्त्री के साथ सहयोगी आशीष भूषण झा की रिपोर्ट.
begusarai theft case news बेगूसराय जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र के गोविंदपुर ब्रह्मम स्थान के निकट से सीमावर्ती उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर जनकपुर गांव निवासी रामप्रीत सिंह का लूटा गया ई रिक्शा को पुलिस ने 50 घंटे के अंदर मझौल थाना क्षेत्र से बरामद किया।
पीड़ित ने की लिखित शिकायत…
पीड़ित ई रिक्शा मलिक रामप्रीत सिंह ने बताया कि 16 अप्रैल की शाम दलसिंहसराय से साठा जाने के लिये ई-रिक्शा एक युवक ने बुक कराया था दलसिंहसराय साठा जाने के क्रम में गोविंदपुर ब्रह्मस्थान के निकट ई रिक्शा में सवार युवक और पीछे से दो अन्य साथी मोटरसाइकिल सवार वहां पहुंचकर हथियार के बल पर ई रिक्शा और मोबाइल छीनकर फरार हो गये। घटना की लिखित शिकायत मैंने मंसूरचक थाना में किया।
चार और ई रिक्शा भी बरामद
तेघड़ा डीएसपी डॉ रविंद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में तेघड़ा इंस्पेक्टर मंसूरचक थानाध्यक्ष अमित कान्त, अजय कुमार, अनिल कुमार राजेंद्र तिवारी, कविता कुमारी आदि के नेतृत्व में टीम बनाकर तकनीकी अनुसंधान के आधार पर शुक्रवार की सुबह मझौल थाना क्षेत्र के कमला वार्ड संख्या एक से मदन चौधरी के पुत्र दिनेश चौधरी के घर से लूटे गए ई रिक्शा को बरामद कर लिया एवं संदेह के आधार पर उसी गांव के नागेश्वर शाह का पुत्र कुंदन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया साथ ही लूटे गए ई रिक्शा एवं चार और ई रिक्शा भी बरामद कर लिया।
ये है आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों के निशान देही पर घटना में संलिपित सहयोगी बछवाड़ा थाना क्षेत्र कैदराबाद गांव निवासी पलटन शाह का पुत्र महेश कुमार मंसूरचक थाना क्षेत्र के दशरथपुर गांव निवासी उमाशंकर महतो के पुत्र कृष्णा कुमार मंसूरचक थाना क्षेत्र के खोकसा गांव निवासी स्वर्गीय शिव शंकर महतो के पुत्र प्रधान कुमार एवं दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के अजनौल पूर्वी निवासी अरविंद कुमार का पुत्र सौरव कुमार को एक देसी कट्टा तीन कारतूस एवं लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
घटना की जानकारी
तेघड़ा डीएसपी ने मंसूरचक थाना परिसर में पीसी कर पत्रकारों के समक्ष घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा की अपराधी चाहे जितना भी शातिर हो सभी पर नकेल शीघ्र ही कस दिये जायेगें।