बेगूसराय। शहर और आसपास के जिलों के श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या यात्रा अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गई है। रेल मंत्रालय ने कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर मार्ग से डिब्रूगढ़ और गोमतीनगर के बीच अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अमृत भारत एक्सप्रेस के नियमित परिचालन की घोषणा कर दी है। इस ट्रेन से यात्री 36 घंटे के भीतर अयोध्या दर्शन कर वापस लौट सकेंगे।
नियमित शेड्यूल जारी
पूर्व मध्य रेलवे की सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा 18 जनवरी को उद्घाटन के बाद अब ट्रेन का नियमित शेड्यूल लागू कर दिया गया है। ट्रेन नंबर 15949/15950 डिब्रूगढ़-गोमतीनगर-डिब्रूगढ़ अमृत भारत एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से 30 जनवरी से हर शुक्रवार और गोमतीनगर से 1 फरवरी से हर रविवार चलेगी।
बेगूसराय और बरौनी से मिलेगा सीधा लाभ
डिब्रूगढ़ से चलकर यह ट्रेन तीसरे दिन सुबह 10 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी। बेगूसराय से रात 21:51 बजे प्रस्थान कर यात्री सुबह सीधे अयोध्या पहुंच सकेंगे। वापसी में ट्रेन अयोध्या से रात 10 बजे निकलकर अगले दिन सुबह 9:31 बजे बेगूसराय पहुंचेगी।
कोच संरचना और सुविधाएं
इस प्रीमियम ट्रेन में 8 स्लीपर, 11 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 1 पैंट्रीकार सहित कुल 22 कोच लगाए गए हैं, जिससे आम यात्रियों को किफायती और आरामदायक यात्रा मिलेगी।
श्रद्धालुओं में खुशी
यात्रियों का कहना है कि रेल मंत्रालय ने रामलला के दर्शन को आसान बनाकर एक बड़ा उपहार दिया है। एक ही दिन में अयोध्या धाम, हनुमान गढ़ी, सरयू आरती के दर्शन कर उसी ट्रेन से लौटना अब संभव हो गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


