बेगूसराय। जिले से एक ऐसी हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है। मंगलवार की देर रात बखरी थाना क्षेत्र के सोनमा गांव में शराब पीने से मना करने पर एक पति ने अपनी पत्नी को पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान रितु कुमारी के रूप में हुई है।
शराब छोड़ने की बात कही
घटना के बाद गांव में मातम और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी पति जितेंद्र कुमार रोज शराब के नशे में घर आता था। मंगलवार की रात भी वह नशे की हालत में घर पहुंचा। पत्नी ने जब उसे शराब छोड़ने की बात कही तो पहले तो दोनों के बीच बहस हुई, लेकिन देखते ही देखते यह मामूली झगड़ा एक भयावह अपराध में बदल गया।
पेट्रोल डालकर लगाई आग
ग्रामीणों के अनुसार जितेंद्र ने गुस्से में आकर घर में रखे पेट्रोल को रितु पर उड़ेल दिया और माचिस जलाकर आग लगा दी। रितु की चीखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। जब तक लोग किसी तरह आग बुझाते, रितु की मौके पर ही झुलसकर दर्दनाक मौत हो चुकी थी।
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
घटना की सूचना मिलते ही बखरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी पति जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
आगे की कार्रवाई की जाएगी
बखरी थानाध्यक्ष ने बताया घटना अत्यंत गंभीर है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शराब नीति पर उठे सवाल
इस घटना के बाद गांव में गुस्से और भय का माहौल है। ग्रामीणों ने राज्य सरकार की शराबबंदी नीति पर भी सवाल उठाए हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

