अजय शास्त्री/ बेगूसराय। जिले से घटना सामने आई है, जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। पूरा मामला एफसीआई थाना क्षेत्र के बिहट स्थित इब्राहिमपुर गांव का है। मृतक की पहचान गांव निवासी छोटू कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने छोटू कुमार को चारों तरफ से घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

हत्या के बाद फरार हुए अपराधी

वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और काफी देर तक भगदड़ जैसी स्थिति बनी रही।

आपसी रंजिश की आशंका

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हत्या में शामिल आरोपी गांव के ही बताए जा रहे हैं। शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि छोटू कुमार अपने दोस्तों के साथ पार्टी मना रहा था, तभी अपराधियों ने उस पर हमला कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही एफसीआई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
बेगूसराय में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बड़ा सवाल यही है कि आखिर कब अपराधियों पर लगाम लगेगी।