नई दिल्ली. देश के अलग-अलग राज्यों में लोकसभा की 4 और विधानसभा की 10 सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आज आने वाला है. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. इन सीटों पर सोमवार को वोटिंग हुई थी. लोकसभा की 4 सीटों में यूपी की कैराना, महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया और पालघर और नगालैंड की एकमात्र सीट शामिल है.
नगालैंड सीट पर पोस्टल बैलेट की काउंटिंग पूरी
कैराना सीट पर BLD के तबस्सुम हसन आगे चल रहे है
कैराना से बीजेपी की मृगांका सिंह पीछे
कैराना सीट पर पोस्टल बैलेट की काउंटिंग पूरी
गोंदिया- भंडारा सीट पर पोस्टल बैलेट काउंटिंग जारी
गोंदिया- भंडारा सीट पर बीजेपी के हेमंत पटले आगे
पालघर में बीजेपी के गजेंद्र गावित आगे
9000 वोटों से आगे चल रही है बीजेपी
उपचुनाव लोकसभा की 4 सीटों पर काउंटिंग शुरू
उपचुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा कैराना लोकसभा सीट की हो रही है. उत्तर प्रदेश में राजनीतिक रूप से अहम कैराना सीट पर बीजेपी का मुकाबला संयुक्त विपक्ष उम्मीदवार से है. राष्ट्रीय लोकदल की प्रत्याशी तबस्सुम हसन को सपा, कांग्रेस और बसपा का समर्थन हासिल है. जबकि बीजेपी ने हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. यह सीट हुकुम सिंह के निधन के बाद खाली हुई है. 2014 के लोकसभा चुनाव में हुकुम सिंह ने यहां करीब 3 लाख वोटों के अंतर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को हराया था. ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद यूपी की कैराना लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद बुधवार को 73 बूथों पर फिर से वोटिंग कराई गई.
कैराना के नकुड़ और गंगोह क्षेत्र में सबसे ज्यादा ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें की गई थीं. इन इलाकों के कई पोलिंग बूथों पर आधी रात तक वोटिंग हुई. नकुड़ क्षेत्र के खजुरहेड़ी, दौलतहैड़ी, मुबारकपुर ऐसे बूथ थे, जहां देर रात तक वोटिंग हुई. प्रशासन ने लाइट और सुरक्षा के खास इंतजाम भी किए थे, ताकि अंधेरा न रहे और न ही किसी तरह की कोई अनहोनी न हो सके.
महाराष्ट्र में भंडारा-गोंदिया और पालघर दोनों सीटों पर सभी चार बड़ी पार्टियां कांग्रेस, बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी उपचुनाव के लिए पूरा दम लगाए हुए थे. इन उपचुनाव के नतीजों का असर भविष्य में देखने को मिल सकता है. बीजेपी के दिवंगत सांसद चिंतामण वनगा के निधन के कारण पालघर सीट पर उपचुनाव हो रहा है. जबकि भंडारा-गोंदिया से भाजपा सांसद नाना पाटोले संसद और पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र देकर इस वर्ष की शुरुआत में कांग्रेस में शामिल हो गए थे. इस वजह से यह सीट खाली हुई थी.
पालघर सीट पर शिवसेना ने भाजपा के दिवंगत सांसद चिंतामण वनगा के बेटे श्रीनिवास वनगा को उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीजेपी ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले राजेंद्र गावित को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस के दामोदर शिन्गाड़ा और बहुजन विकास अघाड़ी के बलिराम जाधव ने मुकाबला दिलचस्प बना दिया है. बलिराम जाधव 2009 में यह सीट जीत चुके हैं.
इन उपचुनावों के आएंगे नतीजे-
चार लोकसभा सीटें
उत्तरप्रदेश – कैराना
महाराष्ट्र – पालघर
महाराष्ट्र – भंडारा-गोंदिया
नागालैंड लोकसभा सीट
10 विधानसभा सीटें
उत्तरप्रदेश – नूरपुर
बिहार – जोकीहाट
झारखंड – सिल्ली
झारखंड – गोमिया
उत्तराखंड – थराली
पश्चिम बंगाल – महेशतला
पंजाब – शाहकोट
मेघालय – आमपाटी
महाराष्ट्र – पलुस काडेगांव
केरल – चेंगानूर