
BEL Share Price: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार खुलते ही निवेशकों ने नवरत्न रेटिंग प्राप्त रक्षा क्षेत्र की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी है. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का शेयर +2.65 (0.88%) प्रतिशत की बढ़त के साथ 303.30 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया है.

आपको बता दें कि पिछले गुरुवार को यह शेयर 300 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. पिछले 1 महीने में बीईएल के शेयर ने 23 प्रतिशत की बड़ी छलांग लगाई है.
आज क्यों आई तेजी
दरअसल, पिछले गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी कि उसे 12 मार्च 2025 के आखिरी खुलासे के बाद से 1385 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कॉन्ट्रैक्ट ऑर्डर मिला है, जिसके चलते शेयर में उछाल देखने को मिला.
इस ऑर्डर के तहत भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कंपनी को रडार स्पेयर, रडार अपग्रेडेशन, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, सिमुलेटर, टैंकों के लिए एडवांस लैंड नेविगेशन सिस्टम और स्टेबलाइजर, शिप बेस्ड डिकॉय के लिए फायर कंट्रोल सिस्टम, संचार उपकरण, अन्य स्पेयर, सेवाएं आदि उपलब्ध करानी हैं.
मार्च महीने में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कंपनी को भारत के रक्षा मंत्रालय से 2463 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट ऑर्डर मिला था. इस ऑर्डर के तहत कंपनी को भारतीय वायुसेना को अश्विनी रडार की सेवा उपलब्ध करानी थी.
अगर इन सभी कॉन्ट्रैक्ट ऑर्डर को एक साथ देखा जाए तो भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कंपनी को चालू वित्त वर्ष में अब तक 18415 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं.
BEL Share Performance (प्रदर्शन)
आपको बता दें कि पिछले 1 साल में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयरों ने निवेशकों को 51 फीसदी का मुनाफा दिया है, जबकि पिछले 6 महीनों में शेयर की कीमत में 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. पिछले 3 महीनों में 4 फीसदी की जोरदार तेजी देखने को मिली है. बीईएल शेयर लक्ष्य मूल्य
ट्रेडलाइन डेटा के अनुसार, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कंपनी के शेयर को 336 रुपये का औसत लक्ष्य मूल्य दिया गया है, जो शेयर के मौजूदा बाजार मूल्य से लगभग 12 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना दर्शाता है. 24 बाजार विश्लेषकों ने बीईएल के शेयरों पर खरीद की सिफारिश की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक