रायपुर। राजधानी रायपुर के साइंस काॅलेज मैदान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का शुक्रवार से आगाज होने जा रहा है. इसी बीच बेलारूस और युगांडा के आदिवासी लोक कलाकार रायपुर पहुंच गए है. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने उनको गुलाब का फूल देकर आत्मीय स्वागत सत्कार किया. इससे पहले अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश अन्य कलाकर आ चुके हैं.

बता दें कि कल शाम तक बाकी राज्यों के दल भी रायपुर पहुंच जाएंगे. रायपुर के साइंस काॅलेज में पहली बार आयोजित हो रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में 25 राज्यों के आदिवासी एक ही समय पर एक स्थान में उपस्थित रहेंगे. 27 दिसंबर को शुभारंभ के अवसर पर लद्दाख, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश, बेलारूस और छत्तीसगढ़ के कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी.

इस महोत्सव में बांग्लादेश, श्रीलंका, थाईलैंड, यूगांडा, बेलारूस और मालदीव देश के कलाकार भी शामिल हो रहे हैं. आयोजन में प्रतियोगिता होंगी और चार वर्गों में आयोजित होने वाले इन प्रतियोगिताओं में प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार तो होंगे ही साथ ही कई सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे.