हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर मंदिर हादसे में सभी मृतकों के शव बाहर निकाल लिया गया है। घटना के दूसरे दिन मृतकों के नाम-पते और तस्वीर भी सामने आई है। एक तस्वीर ऐसी आई है जिसे देखर सबका दिल दहल जाएगा। हादसे के पहले एक अबोध मासूम घटनास्थल पर भगवान शिव जी की पूजा कर रहा था और कुछ क्षण बाद सब कुछ खत्म हो गया। अबोध मासूम भगवान के पास पहुंच गया। क्षण में घटित इस हादसे पर किसी को एकाएक विश्वास ही नहीं हुआ। परिजन के साथ हंसता खेलता मासूम मंदिर पहुंचा था और कुछ क्षण बाद उसका शव बाहर आया। पिता पर मानों पहाड़ टूट गया। मासूम के शव पर लिपट कर रोता रहा। पहली तस्वीर गुरुवार सुबह मंदिर में भगवान के सामने खड़े हितांश खानचंदानी की। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। देर रात डेढ़ साल के हितांश का शव लेकर एम्बुलेंस अस्पताल पहुंची तो शव देखकर पिता प्रेमचंद खानचंदानी उससे लिपट गए।

इसे भी पढ़ेंः Read More: इंदौर बावड़ी हादसाः मृतकों की संख्या 35 पहुंची, 21 लोगों का शव बाहर निकाला गया, आर्मी ने संभाला मोर्चा, देखें मृतकों की सूची

इंदौर मंदिर हादसे में मृत हितांश खानचंदानी

इसे भी पढ़ेंः Beleshwar Temple Incident: मंदिर समिति के अध्यक्ष और सचिव पर गैरइरादान हत्या का केस दर्ज, आखिरी शव भी बाहर निकला, BJP प्रदेश अध्यक्ष ने जताया दुख

बता दें कि शहर के स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी पर्व पर गुरुवार को श्रद्धालु बड़ी संख्या में पूजा के लिए पहुंचे थे। पूजा के दौरान ही मंदिर परिसर में स्थित पुरानी बावड़ी के ऊपर की छत धंसक गई जिससे आधा सैकड़ा से अधिक लोग नीचे गिर गए। इस दर्दनाक हादसे में 36 लोगों की जान चली गई। सभी मृतकों के शव को रस्क्यू कर बावड़ी से बाहर निकाल लिया गया है। सभी का आज शुक्रवार को अमंतिम संस्कार किया गया।

इसे भी पढ़ेंः Beleshwar Temple Incident: घायलों से मिलने सीएम शिवराज अस्पताल पहुंचे, मृतकों के परिजनों से भी मिले, घटनास्थल भी गए, पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने उठाए

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus