स्पोर्ट्स डेस्क- फीफा वर्ल्ड कप अब अपने रोमांच के चरम पर पहुंच चुका है। शुक्रवार को दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए, पहले मैच में फ्रांस ने उरुग्वे को हराकर सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की की, और देर रात खेले गए दूसरे मैच में ब्राजील को हराकर बेल्जियम में सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई।

बेल्जियम ने ब्राजील को हराया

दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला ब्राजील और बेल्जियम की टीम पर थी, इस मैच में सबकी नजर टिकी हुई थी, क्योंकि ये दोनों ही टीम वर्ल्ड चैंपियन बनने की बड़ी दावेदार मानी जा रही थीं। और जब क्वार्टर फाइनल में ही दोनों की भिड़ंत हो गई, तो इनमें से किसी एक टीम को बाहर होना था। इसलिए एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद थी, हुआ भी हाईवोल्टेज मुकाबला। लेकिन आखिर में ब्राजील को बेल्जियम ने अपना शानदार टीम गेम दिखाकर बाहर कर दिया। बेल्जियम ने ब्राजील को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस हार के साथ ही मेस्सी रोनाल्डो के बाद अब नेमार के वर्ल्ड कप जीतने का भी सपना टूट गया।
मैच में बेल्जियम की ओर से फर्नांडिन्हो ने पहला गोल दागा, ये गोल 13वें मिनट में ही बेल्जियम की टीम ने दाग दिया, दूसरा गोल मैच के 31वें मिनट में ब्रुयने ने किया। इसके साथ ही बेल्जियम की टीम मैच में 2-0 से आगे हो गई, हलांकि ब्राजील की टीम भी आसानी से हथियार डालने वाली टीम नहीं थी, ब्राजील की टीम ने भी मैच के 76वें मिनट में गोल दाग दिया। और मैच में फिर से रोमांच ला दिया। लेकिन तय समय तक ब्राजील की टीम और गोल नहीं दाग पाई, जिसकी वजह से उसे हार का सामना करना पड़ा। और बेल्जियम की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही।

इस हार के साथ ही पिछले 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम ब्राजील वर्ल्ड कप से बाहर हो गई, तो वहीं दूसरी बार बेल्जियम की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली।