मनोज यादव, कोरबा. बालको थाना क्षेत्र के ग्राम बेला कछार में फायरिंग का अभ्यास किया जा रहा है. बेला के मैदान में सुबह से हवाई फायरिंग की गूंज हो रही है. अवकाश के दिन भी अभ्यास जारी है.

कोरबा पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के निर्देश पर जिले के थाना चौकियों में पदस्थ पुलिसकर्मी चांदमारी अभ्यास किया. जिला से कुछ दूरी पर स्थित बाल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेला के मैदान में पुलिसकर्मी फायरिंग का अभ्यास करने पहुंचे. अभ्यास के दौरान बेला गांव गोलियों से गूंज उठा.

पुलिस लाइन प्रभारी संजय साहू ने बताया कि आईजी मुख्यालय से आदेशानुसार दिसंबर माह तक जिले के सभी पुलिस कर्मियों को फायरिंग अभ्यास कराया जाना है. जिसके तहत शनिवार और रविवार अवकाश के दिन बारी-बारी से थाना चौकी के पुलिसकर्मियों के द्वारा चांदमारी का अभ्यास कराया जा रहा है.

सुरक्षा के मध्य नजर ध्यान में रखते हुए अभ्यास कराया जा रहा है. सूबेदार भुनेश्वर कश्यप और डीएसपी अधिकारी के मौजूदगी में देख रेख हो रही है. जिले के लगभग एक हजार पुलिस कर्मी इस अभ्यास में हिस्सा लेंगे.

देखिये वीडियो-