योगेश सिंग ठाकुर, बेमेतरा। बेमेतरा कलेक्टर चेंबर के बाहर विधायक ईश्वर साहू के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कांग्रेस नेताओं के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है। मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कलेक्टोरेट परिसर में पुलिस बल तैनात किया गया है।

बता दें कि साजा के रहने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता अंजोर यदु ने अखबार में अवैध शराब की बिक्री करने पर आरोपी की गिरफ्तारी की खबर के साथ विधायक ईश्वर साहू की तस्वीर लगाई थी और लिखा था कि, थाना खम्हरिया क्षेत्र के भाजपा नेता के पुत्र गिरफ्तार। सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक में जारी इस पोस्ट में इसके आगे लिखा गया था कि, चारों तरफ फैले हैं वसूलीबाज हजार, क्योंकि संरक्षण है उनको कमीशनखोर विधायक ईश्वर साहू का अपरंपार। #साजाविधानसभा पियो और पिलाओ।

देखें विवादित फेसबुक पोस्ट

सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद ईश्वर साहू के समर्थकों की शिकायत के बाद पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत अंजोर यदु को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद SDM ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया। यह बात विधायक ईश्वर साहू और उनके समर्थकों को नागवार गुजरी, जिसके बाद आज शाम उन्होंने कलेक्टोरेट परिसर पहुंचकर घेराव कर दिया।

विधायक ईश्वर साहू के साथ कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे एक बीजेपी कार्यकर्ता ने आरोपी कांग्रेस कार्यकर्ता अंजोर यदु को बिरनपुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी बताते हुए कहा कि “अंजोर यदु ने हमारे विधायकों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की है। हालांकि, बीजेपी कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार भी किया था, लेकिन एसडीएम ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री के दबाव में आकर उसे रिहा कर दिया।”

विधायक ईश्वर साहू के समर्थकों का कहना है कि प्रशासन की इस कार्रवाई से वे बेहद नाराज हैं। उन्होंने कलेक्टर से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए आरोपी को फिर से गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि प्रशासन ने उनकी मांगें नहीं मानीं, तो वे कलेक्टर निवास का घेराव करेंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे। फिलहाल जिले के कलेक्टर रणवीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने विधायक ईश्वर साहू और कार्यकर्ताओं से बात कर मामले को शांत कर लिया है और 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी करने की बात कही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H