
शिवम मिश्रा, बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा के बिरनपुर गांव में अगले 4 दिनों तक धारा 144 प्रभावी रहेगी. प्रदेश बंद को लेकर कलेक्टर ने अहम बैठक बुलाई है. जिला प्रशासन के अधिकारी समेत अलग-अलग संगठन के लोग मौजूद हैं. कलेक्टर और SP आई. कल्याण एलिसेला शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस अधिकारियों को अलर्ट किया गया है. आस-पास के इलाकों में चेक प्वॉइंट लगाकर की पेट्रोलिंग जाएगी.
क्या था मामला ?
तारीख 8 अप्रैल, दिन शनिवार और गांव बेमेतरा का बिरनपुर, जहां दो समुदायों में खूनी लड़ाई हो गई. एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया. वहीं 11 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई. ग्राउंड में IG और SP समेत 6 जिलों की पुलिस फोर्स तैनात है. गांव में धारा 144 लागू है. LALLURAM.COM की टीम मौजूदा हालातों का जायजा लेने पहुंची. जहां बिरनपुर में सामुदायिक विवाद के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है.
पुलिस बल से पूरा गांव छावनी में तब्दील है. आस-पास से 6 जिलों से पुलिस बल बुलाए गए हैं. धारा 144 और पुलिस फोर्स के बीच भुनेश्वर साहू का रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस का दावा है कि स्थिति अब काबू में है. पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपियों को फांसी की मांग
इस शांति के बीच पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है. परिजनों का कहना है कि भुनेश्वर को न्याय मिलना चाहिए. इस घटना में उसे बिना कारण शिकार बनाया गया. आरोपियों को फांसी देने की मांग की जा रही है.

साहू समाज और हिंदू संगठन की कूच
इस घटना के बाद जगह-जगह से साहू समाज और हिंदू संगठन के लोग बिरनपुर पहुंचने का प्रयास कर रहें है. साहू समाज के पदाधिकारी भुनेश्वर के अंतिम संस्कार में शामिल होने बिरनपुर के लिए निकले थे, लेकिन मौजूदा हालात को देख पुलिस फोर्स लोगों को आने की अनुमति नहीं दे रही है. आस-पास के इलाकों को बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया है.
प्रशासन की मौजूदगी में हत्या- सांसद विजय बघेल
प्रदेश में ऐसी घटना से सियासत गरमा गई है. विपक्ष ने सरकार के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी है. दुर्ग सांसद विजय बघेल ने सरकार पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की मौजूदगी में हत्या की जाती है. आरोपियों को सरकार का संरक्षण है. गांव के घरों में अवैध हथियार रखे गए हैं.
छावनी में तब्दील हुआ गांव
घटना के बाद धारा 144 के साथ भारी पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. गांव में पुलिस अधिकारी और ग्रामीणों के बीच बैठकें चल रही है. इस दौरान करीबन 10 एडिशनल एसपी, 30 डीएसपी और 50 से अधिक निरीक्षक तैनात हैं.
ग्राउंड पर उतरे IG-SP
साथ आईजी आनंद छाबड़ा और एसपी इंद्रा कल्याण एलेसेला मोर्चा संभालते नजर आ रहें है. पुलिस की स्पेशल टीम सोशल मीडिया पर भी नजर बनाई हुई हैं .. एसपी इंद्रा कल्याण एलेसेला का कहना है. भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
बिरनपुर गांव में शांति का माहौल
विश्व हिंदू परिषद और साहू समाज कल प्रदेश बंद का आवाहन किया है. कल का दिन भी पुलिस के लिए चुनौती भरा हो सकता है, जिसकी व्यापक तैयारी की जा रही है. फिलहाल गांव मे शांति है. ग्रामीण अपने-अपने घरों में मौजूद हैं. LALLURAM.COM की टीम ने ग्राउंड जीरो से मौके का जायजा लिया.
किसकी-किसकी हुई गिरफ्तारी ?
ग्राम बीरनपुर थाना साजा जिला बेमेतरा में दो बच्चो की लड़ाई हो गई, जिसमें दो समुदायों में आपसी विवाद बढ़ जाने से गांव के एक युवक भुनेश्वर साहू पिता ईश्वर साहू उम्र 22 वर्ष की हत्या होने पर थाना साजा में अपराध पंजीबद्ध कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार आरोपियों का नाम
- निजामुद्दीन पिता रामानुद्दीन
- रशीद खान पिता बहाल खान
- मुख्तार पिता रशीद खान
- अकबर खान पिता रमजान खान
- अब्दुल खान पिता अकबर खान
- नवाब खान पिता सेहत्तर खान
- अयूब खान पिता सरदार खान
- शफीक पिता पीला मोहम्मद
- बशीर खान पिता बहाल खान
- जलील खान पिता मोकमुम
- जनाब खान पिता निजामुद्दीन
- CG Accident: तेज रफ़्तार बाइक और स्कूटी की जबरदस्त भिड़ंत, 2 युवकों की मौके पर मौत, दो की हालत गंभीर
- विदेशों में भी छाया Shree Ganesha Gulal: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने Volcano Cylinder से उड़ाए रंग, देखें VIDEO
- होली के रंग में रंगे मंत्री ओपी चौधरी, पत्नी अदिति के साथ जमकर थिरके, देखें वायरल VIDEO
- सचिन तेंदुलकर ने Shree Ganesha Disney Herbal Gulal से खेली होली, रंगों में सराबोर दिखे दिग्गज खिलाड़ी, देखें VIDEO
- शाहजहांपुर में होली जुलूस में उपद्रव: युवकों ने फेंके पत्थर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक