रायपुर। बेमेतरा में एक मासूम बच्ची से बलात्कार मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुहिम चलाने वाले रिटायर्ड सैनिक भूपेन्द्र सिंह चौहान को ही अब गिरफ्तार कर लिया गया है. भूपेन्द्र पर आरोप है कि उसने पीड़िता की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की है.

बेमेतरा सिटी कोतीवाली थाना प्रभारी राकेश मिश्रा का कहना है भूपेन्द्र के खिलाफ कोर्ट पीड़िता की पिता की ओर से आवेदन दिया गया था कि उसकी बच्ची की फोटो वायरल की गई है. कोर्ट ने पीड़िता के आवेदन पर जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए थे. इसी आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई की है. आरोपी के ख़िलाफ आईटी एक्ट, पास्को एक्ट की धाराएं लगाई है. इसके साथ भूपेन्द्र के भाई प्रितेन्द्र सिंह को भी प्रतिबंधनात्मक धारा के तहत गिरफ्तार किया गया.

बेमेतरा पुलिस की यह कार्रवाई अब सवालों के घेरे में आ गई है. रिटायर्ड सैनिक के परिवारवालों ने इसे दुर्भावना प्रेरित कार्रवाई कहा है. भूपेन्द्र के परिजनों का आरोप है कि पीड़ित बच्ची को न्याय दिलाने को लेकर सोशल मीडिया में भूपेन्द्र लगातार मुहिम चला रहा था. पुलिस प्रशासन की मामले में लचर व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहा था. लिहाजा उनके ख़िलाफ़ अब द्वेषपूर्ण कार्रवाई की गई है.


वहीं भूपेन्द्र के वकील सुहाष पोल ने कहा कि बेमेतरा पुलिस दुर्भावश यह कार्रवाई की ऐसा प्रतीत हो रहा है. हम इस मामले में पुलिस के खिलाफ तथ्यों के साथ अपना पक्ष रखेंगे. कोर्ट ने इस मामले में क्या आदेश दिए थे इसकी पूरी जानकारी सोमवार को कोर्ट खुलने के बाद पता चलेगा. सवाल ये भी है कि भूपेन्द्र के साथ उसके छोटे भाई को क्यों गिरफ्तार किया गया ? क्या घर में घुस की जा रही पुलिस कार्रवाई का वीडियो बनाना गलत था ? इन तमाम विषयों को कोर्ट के समक्ष रखेंगे.

वहीं रिटायर्ड सैनिक की गिरफ्तारी की ख़बर सुनते बड़ी संख्या में लोग थाने पहुँच गए थे. लोगों पुलिस की इस कार्रवाई पर अपना कड़ा एतराज जताया. सोशल मीडिया में बेमेतरा पुलिस की जमकर लोग आलोचना कर रहे हैं.

आपको बता दें कि 2 जून की दरमियानी रात अज्ञात ट्रक ड्राइवर के द्वारा घर में सो रही मासूम बच्ची का अपहरण कर उसे रेप करने के बाद शहर से 8 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे-30 ग्राम मटका के पास निर्वस्त्र फेंक दिया था. ग्रामीणों की मदद से उस बच्ची की सूचना पुलिस को दी गई. लेकिन इस मामले में पुलिस की लचर व्यवस्था को देखते हुए आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर रिटायर्ड सैनिक भूपेंद्र चौहान ने #बेमेतरा न्याय की मांग के तहत सोशल मीडिया में मुहिम चला रखा था.