योगेश सिंह राजपूत, बेमेतरा. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा शहर में बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. सोमवार को आह्वन के बाद बेमेतरा बंद का आंशिक असर देखने को मिल रहा है. दुकानदारों का भी समर्थन मिल रहा है. लोगों ने अपनी दुकानें चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.



दरअसल, घटना रविवार की शाम दुर्ग रोड में कसार पेट्रोल पंप के सामने हुआ है. जहां तेज रफ्तार कार ने एकाएक पांच वाहनों को टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर में जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान घर पर खड़ी गाड़ी और घर के शीशे भी तोड़ दिए. पुलिस से कार्रवाई का आश्वसन मिलने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
