दिलीप साहू, बेमेतरा. ज्यदातर वीआईपी अपना जन्मदिन किसी 5 स्टार होटल या फिर बड़ी जगह पर मनाना पसंद करते है. लेकिन इन सबके बीच एक वीआईपी ऐसा भी है जिसने अपना जन्मदिन न सिर्फ गांव में जाकर ग्रामीणों के साथ केक काटकर मनाया है बल्कि उनके साथ ही पूरी रात गुजारते हुए उनकी समस्याओं का समाधान भी किया.

हम बात कर रहे कि बेमेतरा कलेक्टर महादेव कावरे की. जिनका शुक्रवार को जन्मदिन था. लेकिन वे अपना जन्मदिन किसी बड़े स्थान या होटल में मनाने नहीं पहुंचे, बल्कि उन्होंने बेमेतरा के ग्राम पंचायत घोघरा में ग्रामीणों के साथ केक काटकर मनाया.

बतादें कि शुक्रवार को बेमेतरा कलेक्टर महादेव कावरे का जन्मदिन था. जन्मदिन के अवसर पर कावरे को शुभकामना और बधाई देने वालों का दिन भर तांता लगा रहा. लेकिन जैसे ही शाम हुई तो कलेक्टर कावरे कुछ अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत घोघरा पहुंच गये और वहां पर चौपल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी.

इस बीच कुछ ग्रामीणों ने पटवारी रोशन जंघेल के द्वारा हर काम के लिए पैसों की मांग करने का आरोप लगया है. जिस पर कावरे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पटवारी को निलंबित कर दिया. साथ ही कावरे ने ग्राम पंचायत के विकास के लिए 15 लाख रुपये की भी स्वीकृत दी है.

बाद में ग्रामीणों के द्वारा केक काटकर कलेक्टर का जन्मदिन मनाया गया. वही कलेक्टर को साथ पाकर ग्रामीण बहुत खुश थे. चौपाल के बाद कलेक्टर महादेव कावरे ने ग्राम पंचायत भवन में रात्रि विश्राम भी किया. कलेक्टर के साथ बेमेतरा जिला पंचायत सीईओ एस.आलोक, अपर कलेक्टर केएस मंडावी, सीएएचएमओ सतीश शर्मा और परीक्षित चौधरी ने भी ग्राम पंचायत में रात्रि विश्राम किया.