CG के किंग किलर की खौफनाक खूनी दास्तां: ये बेखौफ है, ये बेरहम है, ये बेलगाम है, ये गुमनाम है, कौन है ये किंग किलर ? बस हर किसी के जुबान पर एक ही सवाल है, कौन है ये किंग किलर ?. किंग किलर बेधड़क कत्ल करता है, सफाई से डेडबॉडी को ठिकाने लगाता है और फिर खाकी के नाम एक खत लिखता है, जिसमें वह अपनी गुनाह की किताब में कई सुराग छोड़ता है, लेकिन फिर भी पुलिस के हाथ जस के तस खाली हैं. अगर बेमेतरा पुलिस के पास कुछ है, तो वो लेटर है, शख्स की लाश और खूनी की ललकार है.

वैसे आपने फिल्मों में कातिल और उसके पैटर्न से जुड़े कई किस्से देखे होंगे, सुने होंगे, लेकिन आज हम आपको ऐसे कातिल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपनी क्राइम बुक का पहला पन्ना लिखा है. खूनी खेल के बाद कातिल ने लेटर लिखा है. पुलिस को ललकारा है. उस खूनी की हिमाकत तो देखिए उसने पुलिस को अगले मर्डर का दिन भी बताया है.

आइये जानते हैं किंग किलर की खूनी दास्तां

दरअसल, नवागढ़ थाना क्षेत्र के खैरी गांव में अज्ञात युवक की हत्या हुई है. सिर कुचलकर युवक को मौत के घाट उतारा गया है. पुलिस के लिए एक चैलेंज लेटर छोड़ा गया है, जिसे नवागढ़ पुलिस ने बरामद किया है. इसमें रायपुर के खमतराई और कातिल अपना नाम महेश और मोबाइल नंबल लिखकर छोड़ा है.

हत्या की तारीख तय

अज्ञात व्यक्ति की हत्या और फिर पुलिस के लिए चुनौती भरा पत्र छोड़ना अब कहीं न कहीं चिंता का सबब बन गया है, क्योंकि जिसने भी हत्या की है. उसने इस चिट्ठी में अगली हत्या की तारीख लिखी है. साथ ही कोड वर्ड में उसका नाम किंग बताया गया है.

सिर कुचल कर हत्या

बताया जा रहा है कि खैरी गांव के लोगों ने सुबह गांव के बाहर एक अज्ञात युवक का शव देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. युवक का सिर कुचल कर हत्या की है.

बेमेतरा पुलिस को चुनौती

नवागढ़ पुलिस ने मौके से एक पत्र बरामद किया है, जिसमें आरोपी ने खुद को किंग बताया है. इतना ही नहीं 18 दिसंबर को वह एक और हत्या करने की घोषणा की है. उसने पुलिस को खुली चुनौती दी है. हत्यारे किंग ने बेमेतरा पुलिस को चुनौती दी है.

क्या है रायपुर कनेक्शन ?

कातिल ने लेटर में अपना नाम महेश निषाद बताया है. इसके साथ ही खूनी ने खुद को रायपुर के खमतराई का निवासी बताया है. साथ ही सुपारी किलिंग के लिए संपर्क करने की बात लिखी है. मर्डर कराने के लिए संपर्क करने की बात लिखी है.

क्या बोले बेमेतरा SP ?

मामले में एसपी आईके कल्याण एलेसेला ने LALLURAM.COM से कहा कि इस मामले को वह पर्सनल हैंडल कर रहे हैं. इस पर बड़ी जानकारी हाथ लगी है. वे अभी कुछ नहीं कह सकते. कल इस मामले में बड़ा खुलासा होने के संकेत दिए हैं. इससे ऐसा लग रहा है कि किलर किंग जल्द सलाखों के पीछे होगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus