सत्यपाल राजपूत, बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में हिंसा के बाद से पुलिस फोर्स अलर्ट मोड में है. बिरनपुर में धारा 144 लागू है. चप्पे पर चप्पे जवान तैनात हैं. इन सबके बीच बेमेतरा कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा से LALLURAM.COM की टीम ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बेमेतरा शांति प्रिय रहा है और शांतिप्रिय रहेगा.

कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने कहा कि गांव में वोटर लिस्ट के साथ घर घर जाकर जांच की जा रही है. चप्पे चप्पे में जवान तैनात हैं. बेमेतरा जिला से लगे तमाम सीमाओं पर चेक पोस्ट बनाया गया है. मूलभूत सुविधा जैसे राशन, पानी, मेडिकल सुविधा के लिए सरपंच, पटवारी, घर घर जाकर सेवा दे रहे हैं.

कलेक्टर एल्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बेमेतरा शांतिप्रिय रहा है और शांतिप्रिय रहेगा. भाईचारे के साथ रहें. हज़ारों की संख्या में जवान तैनात हैं. ड्रोन के माध्यम से भी नज़र रखी जा रही है. रात में सुरक्षा के मद्देनज़र पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं.

कलेक्टर ने कहा कि आने जाने वाले लोगों को बैरिकेड में रोक कर पूछताछ के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है. बिरपुर पहुंच मार्ग में दोनों ओर से पांच- पांच किलोमीटर के अंदर 20 चेक पोस्ट बनाया जा चुका है.

Bemetara violence
Bemetara violence

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus