बेमेतरा। जिले के बेरला तहसील के ग्राम पिरदा स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री में हुए भीषण ब्लास्ट के बाद पूरा इलाका दहल उठा. ब्लास्ट में घायलों को उपचार के लिए रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में लाया गया, जहां उपचार के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई है. जबकि, दो मजदूरों की हालत में सुधार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके साथ ही मेकाहारा में उपचाररत मरीजों की संख्या घटकर चार रह गई है. वहीं कई मजदूरों की अभी भी फैक्ट्री के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. कलेक्टर रणवीर शर्मा ने बताया कि रात होने के चलते फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया है. कल सुबह से फिर रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया जाएगा.

बता दें कि, यह ब्लास्ट इतना भीषण था कि इसकी वजह से आसपास की बिल्डिंग तक हिल गई, वहीं ब्लास्ट की शॉक वेव कई किलोमीटर दूर तक महसूस की गई. ब्लास्ट के वक्त कई लोग फैक्ट्री पर मौजूद थे. आशंका जताई जा रही है कि 9 से 10 मजदूर फैक्ट्री के मलबे में दबे हो सकते है. मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों के अलावा एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौजूदा है. घटना स्थल में बारूद होने के चलते सुरक्षा के दृष्टिकोण से जमीन को पूरी तरह गीला किया गया है.

बारूद फैक्ट्री हादसे की चपेट में आने वाले मजदूरों के नाम

  • नरहर यदू -बोरसी
  • भीषम साहू-बोरसी
  • शंकर यादव, -उफरा
  • लोकनाथ यादव – गब्दा
  • विजय- पिरदा
  • पुष्पराज – पिरदा
  • रामकिशन – पिरदा
  • शेषनाथ निषाद – पिरदा
  • नीरज – भिम्भोरी

1 मजदूर की हुई मौत, 2 इजाल के बाद मेकाहारा से हुए डिस्चार्ज

बता दें कि इस हादसे में घायल 7 मजदूरों को रायपुर स्थित मेकाहारा अस्पताल लाया गया था, जहां पिरदा के रहने वाले मजदूर सेवक राम साहू की मौत हो गई. वहीं चंदन कुमार और दिलीप ध्रुव को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. जबकि 4 का इलाज जारी है.

पुलिस ने छावनी में बदली फैक्ट्री

बारूद फैक्ट्री खबर पर 12 घंटे बीत जाने के बावजूद भी जिला प्रशासन मौत के आंकड़े बताने में असफल है. वहीं फैक्ट्री के बाहर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरा जिला प्रशासन अलर्ट पर है. पुलिस ने पूरे फैक्ट्री एरिया को छावनी में तब्दील कर दिया है.

जवाबदार हो गए फरार, ग्रामीण बाहर कर रहे परिजनों का इंतज़ार

फैक्ट्री में काम करने वाले आसपास के ग्रामीणों के मुताबिक, उनके जो परिजन फैक्ट्री में काम करते थे उनके बारे में अब तक कोई खबर नहीं है. वहीं ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री के जिम्मेदार सुपरवाइजर और दूसरे कर्मचारी फरार हो गए हैं. इस घटना में कितने लोगों की मौत हुई है यह बता पाना मुश्किल है, रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने के बाद ही मौत का सही आकड़ा सामने आ पाएगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H