IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का बयान चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि अगर भारतीय खिलाड़ी स्लेजिंग करेंगे, तो इंग्लिश टीम भी पीछे नहीं हटेगी। स्टोक्स का यह बयान टीम इंडिया को एक तरह की खुली चेतावनी माना जा रहा है।
क्या बोले बेन स्टोक्स?
स्टोक्स ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि हम खुद से मैदान पर जाकर स्लेजिंग शुरू करेंगे। ना ही मुझे लगता है कि भारत भी ऐसा कुछ सोच रहा होगा। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में हमेशा ऐसा एक मोमेंट आता है जब टेंशन बढ़ जाती है। ये एक बड़ी सीरीज है और दोनों टीमों पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव है।”
“हम जानबूझकर स्लेजिंग नहीं करेंगे, लेकिन जवाब जरूर देंगे”
स्टोक्स ने आगे कहा, “हम किसी को जानबूझकर उकसाने नहीं जा रहे हैं, क्योंकि इससे हमारी असली रणनीति से ध्यान हट सकता है। लेकिन अगर कोई टीम हमारे खिलाफ आक्रामक रुख अपनाती है, तो हम भी बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे।”
स्टोक्स ने आगे कहा कि “ऐसा हर टीम के साथ होता है, ये कोई नई बात नहीं है। अब तक की सीरीज काफी शानदार रही है। सभी तीन टेस्ट मैच पूरे पांच दिन तक चले हैं और काफी अच्छी क्रिकेट देखने को मिली है।”
स्टोक्स का यह बयान सीरीज के माहौल को और गरमा सकता है, खासतौर पर तब जब दोनों टीमें पहले ही काफी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल चुकी हैं। अब देखना होगा कि मैदान पर खिलाड़ियों के बीच यह गर्मी किस हद तक पहुंचती है और क्या इसका असर मैच के नतीजे पर भी पड़ेगा।
अब तक इंग्लैंड की सीरीज में बढ़त
बता दें कि इंग्लैंड की टीम फिलहाल 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। पहला मैच लॉर्ड्स में खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराया था। दूसरा टेस्ट बर्मिंघम में हुआ, जहाँ टीम इंडिया ने जोरदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को 336 रनों से हराया। इसके बाद तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने फिर बाजी मारी और 22 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। अब सबकी निगाहें मैनचेस्टर टेस्ट पर होगी। जहां मेजबान टीम बढ़त को अजेय बनाना चाहेगी। वहीं भारतीय टीम की नजरें सीरिज को बाराबरी पर लाने पर होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H