अभिषेक सेमर, तखतपुर. प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही आवास की राशि के लिए नगर पालिका तखतपुर के लगातार चक्कर काट रहे. नगर पालिका में पिछले एक महीने से ज्यादा समय से प्रधानमंत्री आवास योजना के भुगतान के लिए करोड़ों रुपए रखा हुआ है, फिर भी हितग्राहियों को भुगतान नहीं हो पा रहा है. नए सीएमओ आने से हितग्राहियों में राशि जल्द मिलने की आस जगी है.

यह पूरा मामला बिलासपुर जिले के तखतपुर नगर पालिका का है, जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को राशि भुगतान नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राशि नहीं डलने से मकान अधूरे पड़े हैं. कई झोपड़ी बनाकर रहने को मजबूर हैं. कई हितग्राही कर्ज लेकर मकान बनाकर कर्जे के बोझ तले दबे हुए हैं.

प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ने नगर पालिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राशि भुगतान करने के एवज में जनप्रतिनिधि और नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा पैसों का डिमांड किया जाता है. जब उनको पैसे नहीं देते हैं तो किस्त भुगतान नहीं होता है. इससे यह स्पष्ट होता है कि राशि भुगतान करने में खेल चल रहा है. गरीब तपके के लोग राशि भुगतान के लिए मुंह ताक रहे हैं और अधूरे बने घरों में रहने और जीवन यापन करने मजबूर हैं.

नए सीएमओ से हितग्राहियों में जगी आस

इस मामले में नगर पालिका के आवास शाखा के प्रभारी ने बताया कि पूर्व में पदस्थ सीईओ के छुट्टी में चले जाने और फिर सीएमओ का तबादला हो जाने से यह समस्या उत्पन्न हुई है. मुंगेली सीएमओ को तखतपुर निकाय का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है, जिसके बाद सीएमओ साहब डबल प्रभार होने के नाम से दफ्तर कुछ ही दिन आए, जिसके कारण आवास हितग्राहियों के फाइल में सीएमओ का दस्तखत नहीं होने से भुगतान लंबित हुआ है. वहीं अब प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के चेहरे में एक बार फिर मुस्कान और उम्मीद की किरण जगी है, क्योंकि नगर पालिका सीएमओ का प्रभार प्रशिक्षु आईएएस तन्मय खन्ना को मिला है, जिससे लोगों की उम्मीद फिर जगी है. उनका मानना है कि जल्द ही उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त भुगतान हो सकेगा और वह हितग्राही अपने अधूरे मकान को जल्द पूरा कर सकेगा.

जल्द राशि का भुगतान किया जाएगा : प्रशिक्षु आईएएस

इस मामले में प्रशिक्षु आईएएस तन्मय खन्ना ने कहा, मुझे सीएमओ का चार्ज लिए कुछ ही दिन हुए हैं. जल्द ही फाइल देखकर हितग्राहियों के खाते में राशि भुगतान किया जाएगा. हितग्राहियों को होने वाली समस्या को भी जल्द ही फील्ड में जाकर देखूंगा और सुनूंगा. लोगों की परेशानियों का जल्द निराकरण भी किया जाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक