Benefits of Air Fried Vegetables: आजकल लोगों की लाइफस्टाइल काफी बदल गई है. ऐसे में जहां कई लोग बाहर का अनहेल्दी और फास्ट फूड खाते हैं, वहीं कई लोग तेल से बचने के लिए एयर फ्रायर में बना खाना पसंद करते हैं. एयर फ्रायर का इस्तेमाल बढ़ने के साथ यह सवाल भी आम हो गया है कि एयर फ्राइड सब्जियां वाकई सेहत के लिए फायदेमंद हैं या नहीं. अगर आप भी इसे लेकर कन्फ्यूज हैं, तो यहां आपको इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी.
Also Read This: ठंड में स्वेटर रोज धोना सही या गलत? जानिए कितने दिन तक बिना धोए पहनना है सुरक्षित

एयर फ्राइड सब्जियों के फायदे
कम तेल का इस्तेमाल: एयर फ्रायर में बहुत कम तेल लगता है, जिससे कैलोरी और फैट दोनों कम रहते हैं. यह वजन कम करने या फिट रहने वालों के लिए फायदेमंद हो सकता है.
दिल की सेहत के लिए बेहतर: कम तेल की वजह से कोलेस्ट्रॉल और ट्रांस फैट का खतरा कम होता है, जो दिल की सेहत के लिए अच्छा माना जाता है.
Also Read This: सर्दियों में बाल धोते ही शुरू हो जाता है सिर दर्द? जानिए इसके पीछे की असली वजह और बचाव के आसान तरीके
स्वाद और कुरकुरापन बना रहता है: बिना ज्यादा तेल के भी सब्जियां कुरकुरी और स्वादिष्ट बनती हैं. इससे बाहर के तले-भुने खाने की क्रेविंग कम हो सकती है.
पोषक तत्व काफी हद तक सुरक्षित रहते हैं: डीप फ्राई करने की तुलना में एयर फ्राइंग में विटामिन और मिनरल्स का नुकसान कम होता है. हालांकि पकाने से कुछ पोषक तत्व कम जरूर हो सकते हैं.
Also Read This: आखिर कितने दिनों तक बिना धोए पहन सकते हैं स्वेटर, यहां जाने …
क्या नुकसान भी हो सकता है?
हर चीज एयर फ्राई करना सही नहीं: अगर आप रोज बड़ी मात्रा में एयर फ्राइड चीजें, खासकर आलू या फ्रोजन स्नैक्स खाते हैं, तो यह आदत हेल्दी नहीं मानी जाती.
ज्यादा तापमान नुकसानदायक हो सकता है: बहुत अधिक तापमान पर लंबे समय तक पकाने से कुछ हानिकारक तत्व बन सकते हैं, खासकर स्टार्च वाली सब्जियों में.
सब्जियों की विविधता जरूरी है: सिर्फ एयर फ्राइड सब्जियों पर निर्भर रहना सही नहीं. उबली, भाप में पकी और कच्ची सब्जियों को भी डाइट में शामिल करना जरूरी है.
Also Read This: सेहत और खूबसूरती के लिए भी लाभकारी है गेंदे का फूल, जानें कैसे …
सही तरीका क्या है?
- एयर फ्राइड सब्जियां सीमित मात्रा में खाएं.
- ज्यादा तेल और रेडीमेड मसालों से बचें.
- तापमान और पकाने का समय कंट्रोल में रखें.
- अपनी डाइट में उबली, स्टीम्ड और कच्ची सब्जियां भी शामिल करें.
Also Read This: सर्दियों में बढ़ता है कोलेस्ट्रॉल, अगर दिख रहे हैं ये संकेत तो हो जाएं सावधान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


