आयुर्वेद के अनुसार व्यक्ति घर पर ही कुछ सरल उपाय करके कई गंभीर रोगों से मुक्ति पा सकता है. ऐसा ही एक उपाय है तांबे के बर्तनों में रखा पानी पीना. अक्सर हम बड़ो से सुनते हैं कि रात में तांबे के लोटे में पानी रख कर सुबह पीना चाहिए.
जी हां, तांबे के बर्तन में रखा पानी पीने से व्यक्ति को कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं.

तांबे के बर्तन में रखे पानी को ताम्र जल भी कहा जाता है. सेहत के लिहाज से तांबे के लोटे, जग या गिलास में कम से कम आठ घंटे रखा हुआ पानी फायदेमंद होता है. आइए जानते हैं तांबे के बर्तन में रखे पानी को पीने से आप मोटापा कम करने से लेकर इम्यूनिटी बढ़ाने तक का फायदा कैसे पा सकते हैं…

तांबे के बर्तन में रखे पानी को पीने से मिलने वाले फायदे

  • तांबा यानी कॉपर, सीधे तौर पर आपके शरीर में कॉपर की कमी को पूरा करता है और बीमारी पैदा करने वाले बैक्टीरिया से व्यक्ति को दूर रखता है.
  • पेट की सभी समस्याओं के लिए तांबे का पानी बेहद फायदेमंद होता है. रोजाना इसका उपयोग करने से पेट दर्द, गैस, एसिडिटी और कब्ज जैसी परेशानियों से निजात मिल सकती है.
  • एनीमिया की समस्या में भी इस बर्तन में रखा पानी पीने से फायदा मिलता है. ये खाने में से आयरन को आसानी से सोख लेता है, जो एनीमिया से निपटने के लिए बेहद जरूरी है.
  • तांबे में एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो शरीर में दर्द, ऐंठन और सूजन की समस्या नहीं होने देते. साथ ही ऑर्थराइटिस की समस्या से निपटने में भी तांबे का पानी बेहद फायदेमंद माना जाता है.
  • तांबा कैंसर की शुरुआत को रोकने में मदद करता है और इसमें कैंसर विरोधी तत्व मौजूद होते हैं.
  • तांबे के बर्तन में रखा पानी पीने से त्वचा पर फोड़े, फुंसी, मुंहासे और त्वचा संबंधी अन्य रोगों से बचाव होता है. साथ ही आपकी त्वचा साफ और चमकदार नजर आती है.
  • तांबे का पानी पाचनतंत्र को मजबूत कर बेहतर पाचन में सहायता करता है. रात को तांबे के बर्तन में पानी रखकर सुबह उसका सेवन करने से पाचन क्रिया दुरुस्त होती है.
  • तांबा अतिरिक्त फैट को कम करने में भी बेहद मदददगार साबित होता है.
  • तांबे में मौजूद पर्याप्त मात्रा में मिनरल्स थॉयराइड की समस्या को दूर करने में सहायक होते हैं. थॉयराइड ग्रंथि के सही क्रियान्वयन के लिए तांबा बेहद उपयोगी है.
  • तांबे में उपस्थि‍त एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व असमय बढ़ती उम्र के निशान को कम कर आपको जवां बनाए रखने में मदद करते हैं.
  • मस्तिष्क को उत्तेजित कर उसे सक्रिय बनाए रखने में तांबे का पानी बहुत सहायक होता है. इसके प्रयोग से स्मरणशक्ति मजबूत होती है और दिमाग तेज होता है.