Ardha Chandra Rakhne Ke Fayde: घर पर ग्रह संबंधित चीजों का होना शुभ होता है. कई घरों में में ग्रहों के प्रतीकात्मक रूप भी रखे जाते हैं, इसे भी श्रेष्ठ माना गया है. इससे ग्रह कुंडली में मजबूत होते ही हैं, साथ ही कई अन्य लाभ भी मिलते हैं. घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. घर का वातावरण तनाव मुक्त होता है.

इस तरह घर में लोग चाँदी का अर्ध चन्द्रमा भी रखते हैं. घर में आप चांदी का चंद्रमा रखते हैं तो इसे लाल कपड़ा बिछाकर रखें. सफेद अक्षत के ऊपर रखें. पूर्व दिशा में रखें क्योंकि चंद्र उदय पूर्व दिशा से होता है.आज हम आपको बतायेंगे की यह कितना शुभ होता है.

घर में चांदी का अर्ध चंद्रमा रखने के लाभ (Ardha Chandra Rakhne Ke Fayde)

1- चंद्रमा से चांदी का प्रतिनिधित्व होता है. शास्त्रों के मुताबिक चांदी की चीजों का दान, या चांदी की चीजों को घर लाने से चंद्रमा की कुंडली में दिशा-दशा मजबूत होती है. कुंडली में चंद्रमा का उच्च स्थान बनाने से घर में शुभता प्रवेश होता है.

2-अगर, आप घर में चांदी का अर्ध चंद्रमा रखते हैं तो इससे मानसिक तनाव में कमी आती है. व्यक्ति की डिसीजन मेकिंग कैपिसिटी, विल पॉवर और एग्रेसिवनेश कंट्रोल रहती है. इतना ही नहीं मन में उदारता रहती 

3-भगवान शिव मस्तिष्क में चंद्रमा धारण किए होते हैं. घर में चांदी का अर्ध चंद्रमा रखने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं., उनकी अनुपम कृपा बनी रहती है. सभी प्रकार के दुख दूर रहते हैं.

4-कई लोग आधे चांद को गले में लॉकेट के तौर पर पहनते हैं, यह गलत नहीं है लेकिन इसकी शुद्धता बरकरार रखना चुनौती होती है. यह हर किसी के लिए संभव नहीं है. ज्योतिष शास्त्री कहते हैं कि घर में आधे चंद्रमा की प्रतिमा रखना सही होता है, क्योंकि उसकी पवित्रता बनी रहती है. हां, अगर आप गले में इसे पहनते हैं तो फिर पवित्रता का पूरा ध्यान रखिए.