Benefits Of Rubbing Salt Before Bath: नमक खाने के स्वाद को बढ़ाने का सबसे जरूरी इंग्रीडिएंट है. पर क्या आपको पता है कि नहाने से पहले नमक को त्वचा पर रगड़ा जाए तो इसके चमत्कारी लाभ मिलते हैं? यह घरेलू नुस्खा जितना पुराना है, उतना ही आज के दौर में फिर से लोकप्रिय हो रहा है.
नमक को त्वचा पर रगड़ने की यह परंपरा सिर्फ एक ट्रेंड नहीं, बल्कि इसके पीछे वैज्ञानिक तर्क और आयुर्वेदिक मान्यताएं भी हैं. आइए विस्तार से जानते हैं कि नहाने से पहले नमक लगाने से क्या-क्या फायदे हो सकते हैं और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
Also Read This: नॉनस्टिक पैन जल्दी हो रहा है खराब? जानिए सफाई और देखभाल के आसान टिप्स जो बनाएंगे इसे सालों तक टिकाऊ

Benefits Of Rubbing Salt Before Bath
नहाने से पहले नमक रगड़ने के फायदे (Benefits Of Rubbing Salt Before Bath)
डेड स्किन सेल्स की सफाई: नमक एक नेचुरल स्क्रब की तरह काम करता है. इसे हल्के हाथों से त्वचा पर रगड़ने से डेड स्किन सेल्स हटते हैं और त्वचा में निखार आता है.
डिटॉक्सिफिकेशन में मदद: नमक के डिटॉक्स गुण त्वचा के रोमछिद्रों से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करते हैं. इससे शरीर हल्का महसूस होता है और त्वचा ताजगी से भर जाती है.
ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा: हल्के प्रेशर के साथ नमक रगड़ने से रक्त संचार बेहतर होता है, जिससे त्वचा में ग्लो आता है और थकान कम होती है.
बॉडी ऑडर को कम करना: नमक में प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पसीने की दुर्गंध और बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं.
तनाव और नेगेटिव एनर्जी से राहत: आयुर्वेद और योग में नमक को नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने वाला माना जाता है. इसे “ऊर्जा संतुलन” का एक तरीका भी कहा गया है.
Also Read This: रक्षाबंधन पर घर पर बनाएं स्वादिष्ट रबड़ी मालपुआ, भाई को खिलाएं अपने हाथों से बना खास मिठा
सावधानियां भी जरूरी हैं (Benefits Of Rubbing Salt Before Bath)
- सेंधा नमक (Rock Salt) या समुद्री नमक (Sea Salt) का ही उपयोग करें — टेबल सॉल्ट में केमिकल हो सकते हैं.
- त्वचा पर ज़्यादा ज़ोर से न रगड़ें, वरना रैश या जलन हो सकती है.
- संवेदनशील त्वचा वाले लोग पहले पैच टेस्ट करें.
- अगर त्वचा पर कोई कट या घाव हो तो नमक न लगाएं — जलन हो सकती है.
- इस प्रक्रिया को हफ्ते में 1-2 बार ही करें — रोज़ाना करने से त्वचा रूखी हो सकती है.
Also Read This: इन 5 डिश में कड़ी पत्ता ना डाला तो स्वाद रह जाएगा अधूरा! जानिए तड़के से जुड़ा हेल्थ सीक्रेट
कैसे करें इस्तेमाल? (स्टेप-बाय-स्टेप) (Benefits Of Rubbing Salt Before Bath)
- 2-3 चम्मच सेंधा नमक लें.
- इसमें थोड़ा नारियल तेल या जैतून का तेल मिलाएं.
- इस मिश्रण को गीली त्वचा पर हल्के हाथों से रगड़ें.
- 5-10 मिनट बाद गुनगुने पानी से नहा लें.
- बाद में त्वचा पर मॉइस्चराइज़र लगाना न भूलें.
Also Read This: बरसात में खांसी-जुकाम से राहत पाने का देसी तरीका, घर पर ऐसे बनाएं इम्यूनिटी बढ़ाने वाला काढ़ा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें