रायपुर. ज्योतिष में शुक्र को महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है. शुक्रग्रह के शुभ होने पर मां लक्ष्मी की भी विशेष कृपा प्राप्त होती है. अशुभ की स्थिति में व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 11 नवंबर 2022 को शुक्र ग्रह सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश कर रहे हैं. शुक्र के चाल बदलने का असर 23 दिनों तक रहेगा.

वृश्चिक राशि में शुक्र के गोचर के साथ ही नवंबर महीने का पहला राशि परिवर्तन विलासता, धन, वैभव, रोमांस और ऐश्वर्य देगा. पंचांग के अनुसार शुक्र देव भोग विलास, प्रेम, रोमांस, सुख समृद्धि आदि के कारक देव हैं. शुक्र के राशि परिवर्तन का कई राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को भौतिक सुख, वैवाहिक सुख, भोग-विलास, कला, प्रतिभा, सौन्दर्य आदि का कारक माना जाता है. शुक्र वृषभ और तुला राशि का स्वामी होता है और मीन इसकी उच्च राशि है.

इन राशियों के लिए शुभ परिणाम

वृषभ राशि: इस महीने वृषभ राशि के लोगों को कार्यों में अच्छा परिणाम मिलेगा. जो लोग पार्टनरशिप के व्यापार में हैं, उनके लिए भी ये गोचर शुभ रहने वाला है.

मिथुन राशि: भूमि और प्रॉपर्टी के कामों से धन लाभ होगा. नई योजनाएं बनेंगी. ये हफ्ता आपके लिए अच्छा है. अधिकारियों से संबंध बेहतर होंगे. यह सप्ताह कारोबार के लिहाज से अच्छा है. किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है.

कर्क राशि: किसी चिंता से मुक्ति मिल सकती है. आपकी आर्थिक स्थिति में बदलाव हो सकते हैं. किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. संचित धन में में कमी आएगी. अधिकारियों से संबंध ठीक रहेंगे. आप भू-संपत्ति का सौदा कर सकते हैं. खरीद-बिक्री में आपको लाभ हो सकता है.

गुरु के मार्गी होने से पहले इन राशियों का भी चमकेगा भाग्य

वृश्चिक राशि: संपत्ति के व्यापार आदि से लाभ होगा, यह सफलता का सप्ताह है. जो चाहेंगे वही कार्य पूरा होने के योग हैं. आपको साझेदार से फायदा होगा. रोजमर्रा के काम फायदा देने वाले होंगे. पारिवारिक समस्याओं के समाधान का मौका मिलेगा. मान सम्मान में वृद्धि होगी. आपको आर्थिक लाभ होने की आशा है. आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है.

मीन राशि: शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. लोगों से अच्छे संबंध बनेंगे. उससे कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी.