कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के उद्घाटन सत्र में टीएमसी विधायकों के हंगामे की वजह से राज्यपाल जगदीप धनकर अपना अभिभाषण बिना पढ़े निकल गए. विधानसभा सत्र से पहले ही हंगामें के आसार जताए गए थे.

चुनाव के बाद पहली बार आयोजित बंगाल विधानसभा के सत्र में भी चुनाव से पहले चली रही टीएमसी और भाजपा के बीच कटुता देखने को मिली. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ विधानसभा पहुंचने के बाद भारतरत्न बीआर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. अभिभाषण के लिए विधानसभा भवन में पहुंचने पर भाजपा विधायक जय श्रीराम के नारे लगाने लगे. वहीं दूसरी ओर टीएमसी विधायक जय बंगला के नारे लगाने लगे. हंगामा बढ़ते देख राज्यपाल ने अभिभाषण पूरा पढ़े बिना ही भवन से बाहर निकल गए.

टीएमसी विधायकों का आरोप है कि राज्यपाल और भाजपा के बीच गठबंधन है. अभिभाषण के पहले ही भाजपा विधायकों ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए गर्भगृह में चले गए. उसके बाद टीएमसी विधायकों ने जय बंगला के नारे लगाने लगे. जय श्रीराम जहां धार्मिक नारा है, वहीं जय बंगला एक बंगाल का स्लोगन है.