स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और बांग्लादेश के बीच पहला डे-नाइट टेस्ट मैच कोलकाता में खेला गया, जो पूरी तरह से सफल रहा. मैच में दर्शक भी मिले और खेल भी शानदार रहा, टीम इंडिया ने शानदार जीत भी दर्ज की.

भारतीय टीम ने कोलकाता में खेले गए पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज की. मैच में टीम इंडिया ने पारी और 46 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की, मैच ढाई दिन में ही खत्म हो गया.

जिसके बाद अब कोलकाता क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि जिन्होंने भी डे-नाइट टेस्ट मैच को चौथे और पांचवें दिन के टिकट खरीदे थे उनके पैसे वापस किए जाएंगे, ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले क्रिकेट फैंस को इसके लिए ऑनलाइन मैसेज भी कर दिया गया है.

पहले डे-नाइट टेस्ट मैच को लेकर क्रिकेट फैंस में गजब का उत्साह देखने को मिला, बड़ी कामयाबी ये भी रही कि फैंस क्रिकेट स्टेडियम तक टेस्ट मैच देखने के लिए पहुंचे, मैच पांच दिन तक नहीं चल पाया लेकिन मैच के पांचों ही दिन के टिकट बुक थे.

मैच में दो दिन एक भी गेंद नहीं खेला गया, क्योंकि टीम इंडिया ने ढाई दिन में ही मैच अपने नाम कर लिया जिसके बाद बंगाल क्रिकेट संघ ने मैच के आखिरी के दो दिन के पैसे वापस करने का फैसला किया है.

बंगाल क्रिकेट संघ के मुताबिक ये जिम्मेदारी है कि जब आखिरी दो दिन के मैच नहीं खेले गए हैं तो उसके पैसे वापस किए जाएं, नियम है कि अगर मैच के दिन एक भी गेंद फेंका जाए तो पैसे वापस नहीं होते लेकिन इस मैच में दो दिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, क्योंकि आखिरी के दो दिन कोई खेल नहीं होगा. इसलिए डे-नाइट टेस्ट मैच के आखिरी के दो दिन के पैसे वापस किए जाएंगे.