कोलकाता। बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी ने जबरदस्त जीत दर्ज की है. भारी बहुमत के साथ तीसरी बार ममता बनर्जी अपनी सरकार बनाने जा रही हैं. बीजेपी पूरी ताकत झोंकने के बावजूद 77 सीट पर ही जीत मिली. इसी बीच पीएम मोदी, राजनाथ सिंह समेत भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं ने मुख्यमंत्री ममता को बधाई दी है, लेकिन भाजपा के सांसद बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल कांग्रेस को जीत पर बधाई देने से इनकार कर दिया. वहीं सुप्रियो टॉलीगंज से तृणमूल के अरूप विश्वास से 50 हजार से अधिक मतों से चुनाव हार गए.

बाबुल सुप्रियो ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए नतीजों पर अपनी गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि बंगाली मतदाताओं ने एक ‘ऐतिहासिक गलती’ की है. उन्होंने ममता बनर्जी को क्रूर महिला तक कह दिया.

उन्होंने लिखा, “न तो मैं ममता बनर्जी को बधाई दूंगा. न ही कहूंगा कि मैं लोगों के इस फैसले का सम्मान करता हूं. ईमानदारी से सोचें तो बंगाल के लोगों ने बीजेपी को मौका न देकर एक ऐतिहासिक गलती की. इस भ्रष्ट, अक्षम, बेईमान सरकार और सत्ता में एक क्रूर महिला को चुनकर भी उन्होंने गलती की.” बाबुल सुप्रियो ने कहा, “हां, एक कानून के पालन करने वाले नागरिक के रूप में, मैं एक लोकतांत्रिक देश में लोगों द्वारा लिए गए फैसले का पालन करूंगा.” हालांकि यह फेसबुक पोस्ट बाद में डिलिट कर दिया गया.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material