कोलकाता। पश्चिम बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने एकतरफा 210 सीट पर जीत दर्ज की है. लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नंदीग्राम से शिकस्त झेलनी पड़ी. उन्हें बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी ने हराया. इस जीत की खूब चर्चा हो रही है. इसके अलावा एक दिहाड़ी मजदूर की पत्नी चंदना बाउरी भी विधानसभा पहुंचने में कामयाब हुई है. जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है.

30 वर्षीय चंदना बाउरी के विधानसभा पहुंचने की कहानी से हर कोई प्रशंसा कर रहा है. उन्होंने 4 हजार वोटों से टीएमसी उम्मीदवार संतोष कुमार मंडल को शिकस्त दी है. एक झोपड़ी में रहकर गुजर करने वालीं चंदना की कहानी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है. ट्वीटर पर जमकर चर्चा हुई.

सल्तोरा विधानसभा में चंदना बाउरी को मिली जीत को लोग लोकतंत्र की पहचान बता रहा है. चुनाव के लिए सौंपे गए शपथ पत्र के मुताबिक, उनके पास कुल 31,985 रुपए और उनके पति के पास 30,311 रुपए की संपत्ति है. उनके पास तीन गाय और तीन बकरियां हैं. तीन बच्चों की मां है. घर चलाने के लिए उनके पति घर बनाने वाले एक मजदूर के तौर पर काम करते हैं. बीजेपी का टिकट मिलने के बाद से ही चंदना सुर्खियों में आ गई थीं, लेकिन अब जीत ने उनकी चर्चाएं और बढ़ा दी हैं.

मिथुन चक्रवर्ती ने किया था प्रचार

बांकुरा के सल्तोरा में बीजेपी प्रत्याशी चंदना बाउरी का प्रचार मिथुन चक्रवर्ती ने किया था. उन्होंने यहां एक बड़ा रोड शो किया था. रोड शो में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. यहां मिथुन हेलिकॉप्टर से पहुंचे थे. उ से मिलने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी.

बता दें कि भाजपा से टिकट बाद मिलने के बाद चंदना बाउरी ने कहा था कि टिकट की घोषणा से पहले मुझे इस बात का भरोसा ही नहीं था कि मुझे विधानसभा के लिए टिकट मिल सकता है. मुझे बहुत से लोगों ने ऑनलाइन ही टिकट के लिए आवेदन करने को प्रेरित किया था. मैं आवेदन किया था, लेकिन मुझे इस बात का कतई यकीन नहीं था कि बीजेपी की ओर से टिकट मिल जाएगा.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material