कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सुप्रीमो ममता बनर्जी आज सुबह राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. राज्य में कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए शपथ ग्रहण समारोह को सादगी से आयोजित किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य, पिछली विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान और माकपा के वेटरन नेता बिमान बोस को निमंत्रण भेजा गया है. इसके साथ ही पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान व बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को भी आमंत्रित किया गया है. समारोह सुबह 10.45 बजे से शुरू होगी. कोरोना महामारी के चलते किसी भी अन्य राज्य के मुख्यमंत्री या नेता को बुलावा नहीं भेजा गया है.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को टीएमसी की तरफ से महज ममता बनर्जी ही शपथ ग्रहण करेंगी. उनकी कैबिनेट के अन्य मंत्री बाद में शपथ लेंगे. समारोह में ममता के भांजे व टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और टीएमसी नेता फिरहाद हाकिम भी उपस्थित रहेंगे. शपथ ग्रहण करने के तत्काल बाद ममता बनर्जी राज्य सचिवालय जाएंगी, जहां उन्हें कोलकाता पुलिस की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.

इधर, चुनावी नतीजों के बाद से बंगाल में हिंसा जारी है. इन खबरों के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोलकाता पहुंचे हैं. बंगाल में हिंसा के खिलाफ भाजपा आज पूरे देशभर में धरना देगी. कोलकाता में जेपी नड्डा और दिलीप घोष खुद धरने पर बैठेंगे. इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को कहाथा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई व्यापक हिंसा ने उन अत्याचारों की याद दिला दी ,है जिसका सामना लोगों को देश के विभाजन के दौरान करना पड़ा था. नड्डा ने राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं को हिंसा के विरूद्ध लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने के लिए प्रेरित किया.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material