
हकीम नासिर, महासमुंद. विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल के विधायक नरोहरि महतो पिछले सात दिनों से महासमुंद विधानसभा के प्रवास पर हैं. महतो ने भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता लेकर बताया कि छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीट हैं. प्रथम चरण में 56 विधानसभा में बिहार, झारखंड, असम, ओड़िशा के विधायक आके जा चुके हैं. दूसरे चरण में 34 विधानसभा में भाजपा के विधायक आए हुए हैं.
महतो ने कहा, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन कर छत्तीसगढ़ राज्य बनाया. बाजपेयी को मालूम था कि बहुमत कांग्रेस की है, उसके बावजूद भी छत्तीसगढ़ राज्य बनाया. भाजपा भारत को कांग्रेस मुक्त बनाने के लिए एक मुहिम चला रखी है. भारत के साथ छत्तीसगढ़ को भी कांग्रेस मुक्त करना है.

उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में भाजपा के 15 वर्षों के शासनकाल में छत्तीसगढ़ में सुशासन था, पर अभी कांग्रेस के पांच साल के कार्यकाल में केवल भ्रष्टाचार है. कांग्रेस शराबबंदी की बात करके आज घर-घर शराब बेच रही है. इन सात दिनों में मै मंडल , बूथ तक गया. हर तरफ परिवर्तन की लहर दिख रही है. इस विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी. महासमुंद जिले की चारों सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी की जीत होगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक