कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव की मतों की गिनती जारी है. मतदान के दौरान हुई हिंसा की लपटें अभी थमी नहीं थी कि मतगणना में बम के धमाके सुनाई देने लगे हैं. दक्षिण चौबीस परगना के डायमंड हार्बर स्थित फकीर चंद कॉलेज में वोटों की गिनती शुरू होने से पहले बमबारी की खबर है.

पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को हुए त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के बाद आज मतगणना हो रही है. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई. शुरुआती रुझानों में टीएमसी आगे चल रही है. टीएमसी ग्राम पंचायत की 2548 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी को 21 सीटों पर बढ़त है.

वहीं पंचायत समिति की 261 सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है. जबकि बीजेपी, कांग्रेस और सीपीआई का अभी खाता भी नहीं खुला है. यही हाल जिला परिषद की सीटों का है. जिला परिषद की 928 सीटों में 22 पर आए रुझानों में टीएमसी आगे चल रही है. वहीं बीजेपी-कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाया है. 

बता दें कि पंचायत चुनाव में हुई हिंसा के चलते चुनाव आयोग ने 10 जुलाई को 697 बूथों पर फिर से मतदान कराने का फैसला किया था. बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में 39 लोगों की मौत हो चुकी है. मतदान के बाद भी हिंसा का दौर जारी है. सोमवार रात को कूचबिहार के दिनहाटा में वोटिंग सेंटर के बाहर टीएमसी और बीजेपी समर्थकों में भिड़ंत हो गई.